Asaduddin Owaisi On LPG Price Cut: केंद्र सरकार ने मंगलवार (29 अगस्त) को कैबिनेट की बैठक बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. हालांकि, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इससे अभी भी संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना सरकार अभी ज्यादा कीमतें ले रही है और इससे गरीबों को कोई फायदा नहीं होगा.


मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, "ये काफी नहीं है, कीमतें और कम होनी चाहिए थीं. यह आज भी गरीबों के लिए महंगी है. न पेट्रोल की कीमतें कम हो रही हैं और न ही डीजल की. जी20 समिट के लिए 3.5-4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. अगर यही पैसा गैस सिलेंडर के लिए इस्तेमाल किया गया होता तो कीमत 300 रुपये तक कम हो गई होती."


पीएम मोदी ने कम किए गैस के दाम
वहीं,  एलपीजी की कीमत में कटौती को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "आज एक प्यारे भाई के रूप में पीएम मोदी ने सभी के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी है. यह देश की सभी बहनों के लिए लगभग रक्षा बंधन के उपहार की तरह है. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे.''


रक्षा बंधन पर पीएम मोदी का तोहफा
इससे पहले कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सभी लोगों गैस सिलेंडर 200 रुपये कम कीमत पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर प्रधानमंत्री ने लाखों बहनों को रक्षा बंधन का तोहफा दिया है.  


75 लाख गैस कनेक्शन
केद्रीय मंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार 75 लाख बहनों को उज्जवला गैस योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन भी देगी. 


उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी मिल रही थी, जबकि आज से 200 रुपये की सब्सिडी अलग से मिलेगी. इसके साथ ही उज्जवला योजना के तहत गैस खरीदने वाली बहनों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी का फायदा मिलेगा.


यह भी पढ़ें- LPG Price Cut: गैस के दाम 200 रुपये कम होने पर विपक्ष ने किया तंज तो स्मृति ईरानी बोलीं, 'विपक्ष बैठकें करता रहेगा तो यह...'