PM Modi Old Video Over LPG Price: देश में महंगाई से आम आदमी के परेशानी बढ़ गई है. पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब और ढीली कर दी है. किचन का बजट और बढ़ गया है. एलपीजी (LPG) की कीमतों में तेजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी महंगाई के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (PM Narendra Modi) की आलोचना करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वोट के लिए जाने से पहले आपको हाथ जोड़कर अपने घर में रखे गैस सिलेंडर का अभिवादन करना चाहिए.


LPG पर पीएम मोदी का पुराना वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उस वक्त का है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. पीएम मोदी उस समय का जिक्र कर रहे हैं जब कांग्रेस सरकार ने कहा था कि हर परिवार को एक वर्ष में एक निश्चित संख्या में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और जो तय सीमा से अधिक सिलेंडर चाहते हैं उन्हें थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इस वीडियो में पीएम मोदी ने उस वक्त के पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि गैस सिलेंडर छीन लिए इन लोगों ने और गैस सिलेंडर महंगा कर दिया. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस वीडियो पर कई लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 






वायरल वीडियो में तत्कालीन PM मनमोहन सिंह पर निशाना


वायरल वीडियो में महंगाई को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप महंगाई की वजह से मर रहे हैं तो यह आपकी किस्मत है, यूपीए सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बता दें कि 7 मई शनिवार को 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रु का इजाफा किया गया था.  


ये भी पढ़ें:


DMK सांसद ने हिंदी थोपने पर फिर उठाए सवाल, कहा- क्या बेरोजगारी खत्म होगी?


Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे ने बढ़ाया सियासी पारा, पोस्टर वॉर पर प्रशासन का एक्शन