Rahul Gandhi vs Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों ने बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है. चुनावों से पहले गठबंधन के सहयोगियों में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है.
ताजा मामला अब कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सामने आया है. लखनऊ में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पार्टी दफ्तर के सामने राहुल गांधी को 'साल 2024 में प्रधानमंत्री' दिखाने वाला एक होर्डिंग लगाया है. यह होर्डिंग समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता की ओर से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश का 'भावी प्रधानमंत्री' बताने वाले एक बैनर लगाए जाने के के बाद सामने आया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबकि, कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए पोस्टर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को 'राज्य का मुख्यमंत्री' बनाने का आह्वान भी किया गया है. इस पोस्टरवार के बाद अब यूपी की राजनीति गरमा गई है. इस पोस्टरबाजी पर सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने चुटकी ली है.
'बीजेपी ने बताया-मुंगेरी लाल के हसीन सपने'
बीजेपी ने अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले बैनर पर तंज कसते हुए कहा, यह सपा कार्यकर्ताओं के लिए 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' और 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' के अन्य सहयोगी सदस्यों पर दबाव बनाने का प्रयास है.
'देश-प्रदेश बोल रहा है, हाथ के साथ आएं'
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता नितांत सिंह नितिन की तरफ से बृहस्पतिवार को लगाए गए होर्डिंग में राहुल गांधी और अजय राय दोनों को बकायदा तस्वीरों के साथ दर्शाया है. उन्होंने लिखा है, '2024 में राहुल, 2027 में राय, देश-प्रदेश बोल रहा है, हाथ के साथ आएं.'
'अजय राय को बताया उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री'
पीटीआई से नितिन ने कहा, 'यह कार्यकर्ताओं की भावना है. साथ ही आम लोग भी कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा और राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे. उसके बाद अजय राय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है.
'राजनीति में कार्यकर्ता अक्सर दिखाते रहते हैं अपनी भावना'
कांग्रेस के अन्य सीनियर नेता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि होर्डिंग एक पार्टी कार्यकर्ता की ओर से लगाया है. यह उनकी और अन्य कार्यकर्ताओं की भावनाओं को व्यक्त करता है. राजनीति में अक्सर ऐसा देखा जाता है.
'कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक ही पार्टी'
सपा कार्यालय के सामने पोस्टर लगाने वाले पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन ‘चांद’ ने कांग्रेस कार्यकर्ता की तरफ से लगाई गई होर्डिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक ही हैं और समाजवादी लंबे समय से यह बात कह रहे हैं. कोई भी पार्टी पोस्टर लगा सकती है. यह उसकी भावनाएं हो सकती हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई सपा ही लड़ रही है. कांग्रेस चाहे जितने पोस्टर लगा ले लेकिन जनता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.’’
यह भी पढ़ें: UP Politics: आजम खान से अजय राय की मुलाकात से पहले सियासत तेज, अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप