नई दिल्लीः भारत-चीन के विवादित सीमा विवाद के समाधान को लेकर बीते काफी लंबे समय से दोनों देशों के बीत बातचीत चल रही थी. वहीं अब फिंगर एरिया से चीनी सेना ने अपने सैनिकों और बंकर्स के साथ साथ मिसाइल बेस और तोपखाने को भी हटा लिया है. जिसे लेकर भारतीय सेना की ओर से वीडियो भी जारी किए गए हैं. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने चीन के पीछे हटने को भारत की बड़ी सफलता करार दिया है.
चीनी डिसइंगेजमेंट भारत की बड़ी सफलताः लेफ्टिनेंट जनरल जोशी
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक ईमेल इंटरव्यु के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कहा कि 'पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर फिंगर 8 पर भारतीय क्लेम लाइन से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पीछे भारत के लिए एक बड़ी सफलता है.'
लेफ्टिनेंट जनरल जोशी का कहना है कि भारत की ओर से फिंगर्स 4 और 8 के बीच नो-पैट्रोलिंग बफर जोन को स्वीकार कर इसे गंवाने को लेकर गलत धारणा बनाई गई थी. उनका कहना है कि 'फिंगर 8 पर हमारी ओर से दावा किए गए जमीन पर अब PLA वापस हट रही है, इसके साथ ही अप्रैल 2020 के बाद किए सभी निर्माण को उन्हें गिराना होगा. यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है.'
चीन को किया गया बातचीत के लिए मजबूर
लेफ्टिनेंट जनरल जोशी के अनुसार पहले PLA फिंगर 4 और फिंगर 8 के बीच इस क्षेत्र को खाली करने के लिए स्वीकार नहीं कर रहा था, लेकिन 29 से 30 अगस्त के बीच हुई बातचीत के बाद उन्हें हमारी शर्तों के बातचीत करने के लिए मजबूर किया गया था.' उन्होंने कहा कि 'हम रेचिन ला और रेजांग ला में टैंक रखने में सक्षम थे जो पहले अकल्पनीय था. इसने पीएलए को बातचीत के लिए काफी दबाव बनाने में मदद की.'
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन दो बार हम फ्लैग मीटिंग के दौरान डिसइंगेजमेंट की हर कार्रवाई की जांच और इसकी पुष्टि कर रहे हैं. जिससे की किसी भी तरह का संदेह और कोई गलती की गुंजाइस नहीं रहे. उनका कहना है कि PLA इस कार्य में उद्देश्य की ईमानदारी पर दिखा रहा है. उनका कहना है कि दोनों पक्ष डिसइंगेजमेंट के लिए चार-चरणीय योजना का पालन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का रेल रोको अभियान आज, रेलवे ने की ये तैयारी
देशद्रोह कानून पर कोर्ट की टिप्पणी- सरकार और पुलिस बहुत संभलकर इस्तेमाल की करने की जरूरत
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिंगर 8 से चीनी सेना का पीछे हटना बड़ी सफलता: उत्तरी सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
18 Feb 2021 01:13 PM (IST)
लद्दाख में लंबे समय तक चले सीमा विवाद के बाद अब फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 के बीच दोनों देशों की सेना पीछे हट रही है. वहीं उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने इसे भारत की बड़ी सफलता बताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -