लखनऊ: योग के दौरान बारिश में भीगने से 22 बच्चों की तबीयत खराब
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें बहुत सारे बच्चे भी थे. जिस वक्त योग का समारोह चल रहा था तब हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही थी. इस बारिश में भीगने के कारण योग कार्यक्रम में शामिल 22 बच्चे बीमार हो गए.
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 55 हजार लोगों के साथ योग किया. लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बारिश हुई थी. बारिश के दौरान भी लोग योग करते रहे. जिसकी वजह से कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई. 22 बच्चों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें आज तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर भारत समेत दुनिया के 150 देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में प्रधानमंत्री मोदी आम जनता के बीच बैठकर योग आसन किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाइक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पीएम मोदी के साथ योग कर रहे थे. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी आम जनता के साथ योग किया. इस मौके पर अमित शाह और गुजरात के सीएम रुपाणी ने भी योग किया.