Lucknow Businessman Arrested: अल्बानिया में अधिकारियों ने लखनऊ के एक नौजवान व्यापारी को ड्रग्स स्मगलिंग के संदेह में गिरफ्तार किया है. व्यापारी की पहचान नितिन मिश्रा के नाम से हुई है और नितिन को 21 अक्टूबर को अल्बानिया की राजधानी टिराना में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि नितिन के घरवालों का कहना है कि उनको गलत जानकारी के साथ गिरफ्तार किया गया है, वो अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए यूरोप के ट्रिप पर गए थे.
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में उनके संभावित प्रत्यर्पण की प्रतीक्षा में उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, घर परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. बेटे से संपर्क नहीं हो पाने पर परिवाल वाले परेशान हो गए. अल्बानिया के डेली न्यूजपेपर के जरिए परिजन को नितिन के गिरफ्तार हो जाने की जानकारी हुई.
परिवारवालों ने सुनाई आपबीती
नितिन मिश्रा लखनऊ के राजाजीपुरम के रहने वाले हैं. परिवार वालों का कहना है कि नितिन दुबई होते हुए अल्बानिया 12 अक्टूबर को गए थे और 18 अक्टूबर को वापस लौटना था. नितिन के पिता का कहना है कि उनके परिवार में वो सिर्फ एक कमाने वाला व्यक्ति है और ये उनकी पहली विदेश यात्रा थी. परिवारवालों का कहना है कि जिस दिन नितिन की वापसी थी उस दिन तक उससे संपर्क रहा लेकिन उसके बाद से संपर्क नहीं हो पाया.
21 अक्टूबर को नितिन ने किया घरवालों को फोन
इसके बाद 21 अक्टूबर को नितिन ने अपने घरवालों को फोन किया और बताया कि अल्बानिया के अधिकारियों ने उन्हें ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है और अचानक से उनका फोन काट दिया गया. इसके बाद उन्हें अल्बानिया के अखबार के माध्यम से 22 अक्टूबर को जानकारी हुई कि नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीएम और विदेश मंत्रालय से गुहार
नितिन के लापता होने के बाद उसके परिवार वालों ने एडवोकेट विवेक राय को संपर्क किया. नितिन के पिता ने बताया कि हम यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्मून राइट्स को इसको लेकर लिखेंगे. भारतीय नागरिक को विदेश में ड्रग तस्करी के आरोप में बिना दूतावास को बताए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. हम इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में भी याचिका दायर करेंगे, विदेश मंत्रालय को भी इस बाबत सूचित करेंगे कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: लड़की को 'आइटम' कहना युवा व्यापारी को पड़ा महंगा, अदालत ने सुनाई डेढ़ साल की सजा