Sapna Choudhary Cheating Case: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी पर लखनऊ (Lucknow) की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किया है. सपना चौधरी के अलावा जुनैद अहमद, इबाद अली, अमित पांडे, रत्नाकर पांडे पर भी आरोप तय किए गए हैं. शुक्रवार (4 नवंबर) को एसीजेएम कोर्ट में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) समेत पांचों आरोपी पेश हुए.


एसीजेएम कोर्ट ने अभियोजन को गवाही शुरू कराने का आदेश दिया है. गवाही के लिए गवाहों को 12 दिसंबर के लिए तलब किया गया है. 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई थी. लखनऊ के आशियाना थाने में ये धोखाधड़ी की एफआईआर हुई थी. 


पैसे लेकर नहीं गई थी प्रोग्राम में


सपना चौधरी पर आरोप था कि वे पैसा लेने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं आई थीं. इस कार्यक्रम में प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये का टिकट बेचा गया था. सपना चौधरी के कार्यक्रम में न आने पर दर्शकों ने काफी हंगामा किया था. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद सपना चौधरी ने 10 मई को सरेंडर किया था. साथ ही उन्होंने अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी. जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया था. 


अरेस्ट वारंट हुए था जारी


बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सपना चौधरी के खिलाफ इस मामले को लेकर कोर्ट ने अगस्त के महीने में अरेस्ट वारंट भी जारी किया था. सोमवार 22 अगस्त को सपना समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय होने थे. सपना को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं आई और न ही उनके वकील ने छूट के लिए कोई याचिका दायर की थी. सपना चौधरी के लखनऊ की अदालत में पेश होने के बाद, 19 सितंबर को अदालत ने उनके खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट को वापस ले लिया था. 


अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद अपने आवेदन में सपना ने कहा था कि मुझसे अनजाने में गलती हुई थी. साथ ही अदालत से गिरफ्तारी वारंट वापस लेने की अपील की. जिसके बाद अदालत ने वारंट वापस ले लिया. सपना (Sapna Choudhary) हरियाणा की फेमस सिंगर और डांसर हैं. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के ग्यारहवें सीजन में भी हिस्सा लिया था. सपना ने कई फिल्मों में भी काम किया है. 


ये भी पढे़ं- 


रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का नया गाना, Nachho Nachho पर थिरक उठेंगे आपके भी पैर