अगर लेट हुई लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस तो मुआवजा देगी आईआरसीटीसी
इसके तहत अगर ये ट्रेन एक घंटे से ज्यादा देर तक लेट होती है तो 100 रुपये यात्रियों को दिए जाएंगे. वहीं ट्रेन अगर दो घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 250 रुपये मुआवजा दिया जाएगा. लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 4 अक्टबूर से दौड़ेगी.
नई दिल्ली: आईआरसीटीसी ने ये एलान किया है कि अगर दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन लेट होती है तो यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा. अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा देर तक लेट होती है तो 100 रुपये की राशि अदा की जाएगी. वहीं अगर ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट होती है तो 250 रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपये का फ्री इश्योरेंस दिया जाएगा.
चार अक्टूबर से दिल्ली-लखनऊ के बीच दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस चार अक्टूबर से दिल्ली-लखनऊ के बीच दौड़ेगी. तेजस लखनऊ और दिल्ली के बीच का रास्ता सवा छह घंटे में पूरा कर लेगी. यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी. यह कानपुर और गाजियाबाद में रूकेगी. तेजस एक्सप्रेस में लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी. लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपये का होगा.
क्या है इसकी खासियत
तेजस की औसत रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो 160 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन इस रूट पर इसकी स्पीड क्या होगी इस पर कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इसमें मेट्रो ट्रेन की तरह ऑटोमैटिक डोर लगे हैं, जो स्टेशन आने पर अपने आप खुल जाएंगे. सामने वाली सीट के पीछे विमानों की तरह स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर अपनी पसंद का मनोरंजन चुन सकते हैं. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और अत्याधुनिक फायर अलार्म भी लगे हैं.
रेलवे ने 2016 में तेजस ट्रेन की घोषणा की थी और 2017 में पहली तेजस ट्रेन मुंबई से गोवा (सीएसटीएस से कर्माली) को चलाई गई जो कि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही है. इसमें हर सीट पर एलईडी स्क्रीन और ईयरफोन दिया गया है.
यह भी देखें