नई दिल्ली: देश में आईएस के बड़े आतंकी मोड्यूल की कमर टूट गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि खुफिया एजेंसियों और राज्यों की पुलिस के बेहतर तालमेल से ये कामयाबी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस के पहले संगठित मॉड्यूल में 15 से 20 सदस्य है.
6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
जिसमें 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक सैफुल्ला को मार दिया गया है. वहीं, बचे हुए आतंकियों की तलाश चल रही है. लेकिन साजिश की पहली जानकारी तेलंगाना और केरल पुलिस से मिली थी, जो दिन पहले आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी को मिली थी.
जिसके बाद आईबी संदिग्ध लोगों को ढूंढने में जुट गई
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना और केरल पुलिस ने दो दिन पहले आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी को दे दी थी. जिसके बाद आईबी संदिग्ध लोगों को ढूंढने में जुट गई.
बाकी के आंतकी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में छिपे हो सकते हैं
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि बाकी के आंतकी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में छिपे हो सकते हैं. ये बड़े आतंकी कहां छुपे हुए हैं एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि इनका सरगना दक्षिण भारत के किसी राज्य में हो सकता है.
आतंकियों ने अपने साथियों को व्हाट्सएप पर पाईप बम की पिक्चर भेजी
खबर मिली है कि ब्लास्ट करने वाले आतंकियों ने अपने साथियों को व्हाट्सएप पर पाईप बम की पिक्चर भेजी थी. जिसके बाद आईबी ने मिले इनपुट के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. उनसे पूछताछ के आधार पर ही कानपूर से उनके कुछ साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था.
सैफुल्लाह ने केरल में अपने आका को फ़ोन पर जानकारी दी
वहीं, दूसरी तरफ ब्लास्ट की सफलता को लेकर सैफुल्लाह ने केरल में अपने आका को फ़ोन पर जानकारी दी जिसे इंटरसेप्ट किया गया. इंटरसेप्ट के आधार पर जानकारी मिली की मास्टरमाइंड सैफुल्लाह लखनऊ के ठाकुरगंज में छिपा हुआ है. जिसके बाद 11 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एनकाउंटर में सैफुल्लाह को एटीएस ने मार गिराया.
यह भी पढ़ें-
पहला IS हमला: MP से लखनऊ तक दहशत की पूरी कहानी, जानें- कब क्या हुआ!
पाइप बम से ट्रेन में किया था धमाका, भोपाल से लखनऊ आने वाले थे तीन आतंकी
देश में पहली बार IS के आतंकी का एनकाउंटर, 11 घंटे की मुठभेड़ के बाद ATS ने सैफुल्लाह को मारा
देश में IS का पहला आतंकी हमला, MP के शाजापुर ट्रेन धमाके में 9 लोग घायल, 6 संदिग्ध गिरफ्तार
लखनऊ : मारा गया IS आतंकी सैफुल्लाह, देखिए EXCLUSIVE तस्वीरें