लखनऊ: गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 5 लोगों की मौत
![लखनऊ: गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 5 लोगों की मौत Lucknow Five Dies After Boat Upturned In Gomti River लखनऊ: गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 5 लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/11151922/lck3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी की राजधानी मड़ियांव इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत का वीडियो सामने आया है. घटना कल दोपहर की है जब मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव टूटने से हादसा हुआ.
लखनऊ के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के शेखपुर में शुक्रवार रात माता का जागरण हुआ था. शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे सभी गाजे-बाजे के साथ दुर्गा जी की मूर्ति का विसर्जन करने मड़ियांव थाना क्षेत्र के गोमती नदी के घैला पुल पर श्रद्धालु मूर्ति को नाव से लेकर नदी में विसर्जित करने जा रहे थे तभी अचानक नाव टूट गयी और उस पर सवार पांच लोगों दीपू , पिन्टू , दीपक , अर्पित , बलराम की डूबने से मौत हो गई.
इस हादसे से वहां चीख पुकार मच गया, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. बदहवाश हालत में घर वाले भी वहां पहुंच गए. इसके बाद वहां कई थानों की फोर्स पहुंची.एक ही इलाके के पांच नौजवानों की डूबने से हुई मौत से लोग भड़क गए और हंगामा किया और सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी भी की.बाद में पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)