LuLu Mall Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हाल ही में खुला लुलु मॉल (Lulu Mall) विवादों का घर बनता जा रहा है. उद्घाटन के बाद 12 जुलाई मंगलवार के दिन एक वीडियो सामने आया, जिसमें लुलु मॉल के कैंपस में कुछ लोगों को नमाज (Namaz) पढ़ते देखा गया. इसके बाद अब एक खौफनाक वीडियो हर किसी को हैरत में डाल रहा है.


लखनऊ में 10 जुलाई को रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था. यह मॉल अब अपनी सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा मानकों को लेकर विवादों में घिरता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुलु मॉल में माता-पिता के साथ शॉपिंग करने पहुंची एक बच्ची का हाथ एस्केलेटर में फंसते देखा गया है.


एस्केलेटर में फंसा बच्ची का हाथ


फिलहाल एस्केलेटर में बच्ची का हाथ फंसते ही मचे शोर-शराबे के वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद मॉल के कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करके बच्ची को किसी तरह के गंभीर नुकसान होने से बचा लिया. वहीं एस्केलेटर में फंसे होने के दौरान बच्ची के हाथ में चोट भी आ गई.


सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल


इस हादसे (Accident) के बाद मॉल के प्रशासन के खिलाफ सवाल उठने लगे हैं. मॉल को बिना किसी सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के बिना शुरू करने के लिए मॉल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं इस लुलु मॉल (Lulu Mall) से जुड़े एक अन्य विवाद में कुछ लोगों को मॉल के अंदर नमाज (Namaz) पढ़ते देखा गया जिसे लेकर अब राजनीति काफी गर्म हो रही है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस पर आपत्ति जताते हुए लुलु मॉल का बायकॉट करने की अपील तक कर दी गई है.


इसे भी पढ़ेंः
Sri Lanka Economic Crisis: सोने की लंका आज है कंगाली की कगार पर! जानिए क्यों श्रीलंका में आर्थिक संकट से मचा हाहाकार?


Presidential Election: शिबू सोरेन का बड़ा एलान, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी झारखंड मुक्ति मोर्चा