'हम अपनी बहनों को बिकवाना नहीं चाहते, इसलिए काट डाला', CM योगी से बोला रोंगटे खड़े करने वाले हत्याकांड का आरोपी असद
Lucknow Murder Case: यूपी की राजधानी लखनऊ में बाप बेटे ने अपने परिवार की 5 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत ही एक मर्डर केस से हुई. बुधवार (01 जनवरी, 2025) को लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. आरोपियों की पहचान असद (बेटा) और बदर (बाप) के रूप में हुई है. असद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसने ये कदम मजबूरी में उठाया. उसका कहना है कि वो अपनी बहनों को बेचना नहीं चाहता था, इसलिए उन्हें काट दिया.
असद मोहम्मद ने कहा, “आज बस्ती वालों से उनके तंग आकर, थकहारकर और मजबूरी में पूरे परिवार ने यह कदम उठाया है. आज अपने हाथों से अपनी बहनों और अपने आप को मारा है. इन सब की जिम्मेदार बस्ती वालों की है. उन लोगों ने हमारा घर छीनने के लिए न जाने कितने जुल्म किए. हमने अपनी आवाज उठाई लेकिन किसी ने नहीं सुना. 10–15 दिन हो गए फुटपाथ पर सो रहे हैं, ठंड में भटक रहे हैं. हमारा घर बस्ती वालों ने छीन लिया है.”
'योगी आदित्यनाथ जो कर रहे हैं, सही कर रहे हैं'
आरोपी असद ने आगे कहा, “मकान के पेपर हमारे पास हैं और जो हम मंदिर के नाम करना चाहते थे, अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे. लखनऊ पुलिस और योगी जी गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ो, अभी जो कर रहे हो बहुत बढ़िया कर रहे हो. ये मुसलमान हर जगह जमीन कब्जा करते हैं. हमने इनके खिलाफ कार्रवाई करने कोशिश की लेकिन हम नहीं करवा सके.”
'इसलिए अपनी बहनों को काट डाला'
आरोपी ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “हमारी मौत की जिम्मेदार पूरी बस्ती है. उसमें जो मुख्य लोग हैं वो रानू, आफताब, अहमद अली खान, सलीम ड्राइवर अहमद रानू, आरिफ अजहर उसके और रिश्तेदर जो ऑटो चलाते हैं. ये लोग लड़कियों को बेचते हैं. इन लोगों का यही प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी दोनों बहनों को हैदराबाद में लड़की सप्लाई करने वाले को बेच देंगे. हम अपनी बहनों को बिकवाना नहीं चाहते थे, इसलिए मजबूरन अपनी बहनों को मारा. देखिए बेचारों को कैसे मैंने अपनी मजबूर बहनों को काट डाला.”
मां और बहनों को उतारा मौत के घाट
मरने वालों में मां और 4 बेटियां शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त आस्मा (मां), अल्शिया (19 साल की बहन), रहमीन (18 साल की बहन), अक्सा (16 साल की बहन) और आलिया (9 साल की बहन) के रूप में हुई. मामले में असद का पिता बदर फरार चल रहा है. ये लोग आगरा के रहने वाले हैं और लखनऊ में एक सस्ता होटल बुक करके ठहरे थे.
ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन लखनऊ के होटल में खूनी खेल, युवक ने मां समेत चार बहनों को उतारा मौत के घाट