लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए हैं. यूपी में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिली है. प्रदेश में हुए 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत के चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. इस नगर निगम चुनाव में बीजेपी 16 में से 14 पर जीत दर्ज की है.


लखनऊ नगर निगम में पर मेयर के पद पर बीजेपी की संयुक्ता भाटिया को जीत मिली है.


कुल वार्ड-
बीजेपी- 58
एसपी- 28
बीएसपी-02
कांग्रेस-08
अन्य-14


लखनऊ नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: लखनऊ नगर निगम मेयर सीट महिलाओं के लिए रिज़र्व है. कुल 110 वार्ड लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आते हैं. लखनऊ राज्य की राजधानी भी है. मौजूदा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यहां से मेयर रह चुके हैं.


लखनऊ नगर निगम में 6 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं- सरोजनीनगर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट. सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. नवाबों के शहर कहे जाने वाले इस शहर की तहजीब को लेकर एक कहावत मशहूर है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है.  इस जिले में 8 नगर ​​पंचायत हैं.



चुनाव में मिली इस शानदार जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बधाई दी और कहा कि ये पीएम मोदी के विजन की जीत है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि उनका खाता भी नहीं खुला. सीएम योगी ने कहा कि 'जो लोग गुजरात चुनाव के लिए बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे निकाय चुनाव में उनका खाता नहीं खुल पाया और अमेठी में तो लगभग सूपड़ा ही साफ हो गया.''