लखनऊ: यूपी के डॉन के बेटों से लखनऊ पुलिस ने लंबी पूछताछ की है. डॉन और बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी इन दिनों पंजाब जेल में बंद हैं. उनके दोनों बेटों अब्बास और उमर से पुलिस ने पचास सवाल पूछे. लखनऊ में एक अवैध निर्माण को लेकर दोनों पर मुक़दमा दर्ज है. दोनों ने ही अपनी गिरफ़्तारी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट से स्टे भी ले रखा है. मुख़्तार पर बढ़ रहे क़ानूनी दबाव के बीच दोनों आज अचानक हज़रतगंज पुलिस थाने पहुंच गए. मुख़्तार के दोनों बेटों पर 25 हज़ार रुपये का ईनाम भी है.


योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही डॉन मुख़्तार अंसारी संकट में हैं. मुख़्तार की पत्नी और उनके दोनों बेटों पर अवैध हथियार से लेकर ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़े का मुक़दमा हो गया है. मुख़्तार का बड़ा बेटा अब्बास नेशनल शूटर है. अब्बास और उमर पर लखनऊ के डॉलीगंज इलाक़े में अवैध निर्माण का केस पिछले साल हुआ था. दोनों ने मिल कर विवादित ज़मीन पर बिल्डिंग बना दी थी. जिसे बाद में ज़िला प्रशासन ने बुलडोज़र चला कर गिरा दिया. इसी मामले में पुलिस लंबे समय से दोनों को ढूंढ रही थी. जब दोनों नहीं मिले तो उन्हें पकड़ने के लिए पच्चीस पच्चीस हज़ार का ईनाम भी उन पर रख दिया.


मुख़्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर से लखनऊ पुलिस ने पचास सवाल पूछे. पूछताछ के दौरान दोनों को कई बार पानी पीना पड़ा. क़रीब तीन घंटे की पूछताछ में दोनों भाई कई सवालों में घिरते नज़र आए. मीडिया के बार बार सवाल पूछने पर भी दोनों भाई कुछ नहीं बोले. आपको बता दें कि हाल में ही अब्बास की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थीं. शादी के समय अब्बास फ़रार चल रहा था. कहा जा रहा है कि ये निकाह राजस्थान में हुआ. अब्बास बीएसपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. उसके चाचा अफजाल अंसारी भी बीएसपी से लोकसभा सांसद हैं.


मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की बहन को राहत नहीं, रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर दर्ज FIR रद्द करने से HC का इनकार