लखनऊ: राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा के तिलक हॉल में मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शाम 5 बजे से मतगणना होगी जिसके अगले तीन घंटे में मतगणना पूरी होने की उम्मीद है.
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 400 विधायक मतदान करेंगे. एक विधायक की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और दो विधायकों के वोट डालने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.
चुनाव अधिकारियों ने सभी तैयारियों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था के भी पूरे इंतजाम होने का दावा किया है. विधानसभा के गेट नंबर सात से सभी बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक होगी. विधायकों को मोबाइल फोन ले जाने पर भी मनाही होगी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में राज्यसभा की 25 सीटों पर आज चुनाव होगा जहां सीटों के मुकाबले दावेदार ज्यादा हैं.
16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं. इसके तहत गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से 33 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है.