लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व मौलाना सलमान नदवी और ऑर्ट ऑफ़ लिविंग के श्री श्री रविशंकर के बीच लखनऊ में राम मंदिर को लेकर एक बैठक हुई. इसमें  पूर्व आईएएस अनीस अंसारी और लव भार्गव भी शामिल थे. बैठक ख़त्म होने के बाद रविशंकर ने कहा कि 28 मार्च को लखनऊ में मुस्लिम और हिंदू धर्म गुरुओं की बैठक होगी. उन्होंने लव भार्गव को इस बैठक का संयोजक बनाया है.


रविशंकर ने कहा, "हम पहले से ही कहते रहे हैं कि आपसी भाईचारे और साप्रदायिक सौहार्द्र के जरिए मामले या हल निकालना चाहिए. इसी को लेकर आज यहां चर्चा हुई है. हमारी पहले भी कई लोगों से बात हुई है और आगे भी हम ये चर्चा जारी रखेंगे. आने वाली 28 तारीख को यहां एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें कई लोगों को बात करने के लिए बुलाया जाएगा."


वहीं लव भार्गव ने कहा, "आज राममंदिर मामले पर आपसी भाईचारे से हल निकालने को लेकर चर्चा हुई है. 28 मार्च को लखनऊ में भी एक मीटिंग होगी जिसमें देशभर से लोगों को बुलाया जाएगा. इसमें कोई भी राजनीति पार्टी पार्टी शामिल नहीं होगी.


ये भी पढ़ें- मुसलमानों की नहीं कुतुब मीनार से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद, हिंदुओं को वापस हो ज़मीन: वसीम रिज़वी