लखनऊ: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना तब घटी जब वो हजरतगंज इलाके में सुबह की सैर पर निकले थे. बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. लखनऊ का हजरत गंज  पॉश इलाकों में से एक है जहां कई नेता समेत गणमान्य लोग रहते हैं. विधानसभा भी वहीं है. ऐसी जगह पर इस तरह की घटना का हो जाना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.


शुरूआती जानकारी में पचा तला है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए 9 एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है.


ये घटना लगभग सुबह 6.30 बजे की है. रंजीत बच्चन ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे और वो अपने घर से अपने दोस्त के साथ इलाके के ग्लोब पार्क में टहलने के लिए निकले थे. रंजीत बच्चन के एक दोस्त भी घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हत्यारे बाइक से आए थे और गोली मारकर फरार हो गए. रंजीत बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते थे.


घटना के बाद से वहां पुलिस के आला अधिकारियों का आना लगातार जारी है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. मौका-ए-वारदात से सुराग जुटाए जा रहे हैं. पुलिस की कोशिश है कि हत्यारे किसी भी सूरत में शहर की सीमा से बाहर ना जा पाएं. सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.


इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, '' लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे.''



बता दें कि हिंदू समाज पार्टी बनाने के पहले हिंदू महासभा के एक धड़े से जुड़े रहे 45 साल के कमलेश तिवारी की हत्या लखनऊ के नाका हिंडोला इलाके में उनके घर में कर दी गयी थी.हत्या के सभी दोषियों को जेल भेजा जा चुका है.


मिठाई के डिब्बे में हथियार लाए थे हमलावर


कमलेश तिवारी की हत्या में दो लोग शामिल थे. उन्होंने पहले कमरे में चाय पी. हमलावर अपने साथ मिठाई के डिब्बे में बंदूक और चाकू लेकर पहुंचे थे. एक ने गला रेता और दूसरे ने गोली मार दी. कमलेश पर चाकू और बंदूक दोनों से वार किया गया. पुलिस को मौके से एक पिस्तौल भी मिली थी.