एक तरफ कोरोना लोगों पर कहर बरपा रहा है. वहीं इस सबके बीच चोरों ने राजधानी लखनऊ में कोहराम मचा दिया. गोमती नगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट में बुधवार देर रात तीन चोरों ने दो अलग-अलग फ्लैट में ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया.
चोरों ने पहले टॉवर नंबर तीन के इसी फ्लैट को निशाना बनाया
एक फ्लैट सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला का है. शुक्ला इन दिनों वाराणसी में तैनात हैं. लखनऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उनका परिवार इन दिनों आजमगढ़ में रह रहा था. चोरों ने पहले टॉवर नंबर तीन के इसी फ्लैट को निशाना बनाया.
दोनों फ्लैट से लगभग पचास लाख से ज्यादा की चोरी का अनुमान है
बाद में टॉवर नंबर दो के एक अन्य फ्लैट में चोरी की. दोनों फ्लैट से लगभग पचास लाख से ज्यादा की चोरी का अनुमान है. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शक के आधार पर काम करने वाले नौकरों के अलावा सुरक्षा गार्ड, अखबार वाले समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें.
Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार नए मामले, 3915 लोगों की मौत