Lucky Bisht Book: लकी बिष्ट जिन्होंने भारत की सीक्रेट सर्विस के लिए काम करते हुए कई देशों में अपने मिशन को अंजाम दिया है. उनके कारनामों पर लेखक एस हुसैन जैदी की लिखी किताब R.A.W. Hitman: The Real Story of Agent Lima ने कई खुलासे किये थे. इस किताब में जासूस के जीवन से जुड़ी कई रोमांचक बातें साझा की गई थीं. अब इस किताब का दूसरा भाग 13 दिसंबर को लॉन्च किया गया. रॉ हिटमैन के सीक्वल का नाम 'R.A.W. Hitman: The Assassinations' है. किताब लॉन्चिंग के मौके पर लकी बिष्ट एबीपी लाइव के स्टूडियो भी पहुंचे, जहां किताब और अपने जीवन से जुड़े कई अनुभव साझा किये.
लकी बिष्ट के रोमांचक मिशन
लकी बिष्ट ने बताया कि इस किताब में भारतीय जासूसों द्वारा किये गए आठ रोमांचक मिशन का जिक्र किया गया है, जिसमें एजेंट लीमा यानी कि लकी बिष्ट ने अपनी जान पर खेलते हुए देशहित में दुश्मनों का खात्मा किया. लकी बिष्ट की पहली किताब उनके जीवन और जेल में बिताए गए समय पर आधारित थी. इस किताब में जिक्र था कि कैसे उत्तराखंड के एक गैंगस्टर का खात्मा किया गया और इसमें नाम आया एजेंट लीमा का. इसी केस में कई साल तक लकी बिष्ट उत्तराखंड की जेल में बंद रहे. हांलांकि सबूतों के अभाव में उन्हें कोर्ट ने रिहा कर दिया.
लकी बिष्ट का अनुभव
लकी बिष्ट ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि कई ऐसे गुमनाम लोग हैं जो विदेशों में भारत के लिए काम करते हुए शहीद हो गए. हम उन्हें नहीं जानते हैं, लेकिन उनकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं. लकी ने इंटरव्यू के दौरान कई रोमांचक अनुभवों को साझा किया. कई ऐसे मौके आए जब लकी बिष्ट को लगा कि आज उनका आखिरी दिन है लेकिन समझदारी के साथ उन्होंने ना सिर्फ अपनी जान बचाई बल्कि मिशन को भी अंजाम दिया.
दुश्मन की गर्लफ्रेंड से दोस्ती
लकी बिष्ट ने अपने एक मिशन का जिक्र करते हुए वो किस्सा भी सुनाया जिसमें उन्होंने दुश्मन की गर्लफ्रेंड से दोस्ती की. दोस्ती के बाद लकी ने दुश्मन को सरेंडर करवाया. हालांकि इस मिशन में लड़की की जान चली गई. लकी ने बताया कि ऐसे कई वास्तविक कारनामों का जिक्र उनकी किताब में पढ़ने को मिलेगा.
पीएम मोदी के सिक्योरिटी गार्ड
लकी बिष्ट नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के बेहतरीन कमांडो रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान वो उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी उठा चुके हैं. नरेंद्र मोदी के अलावा लाल कृष्ण आडवाणी और प्रकाश सिंह बादल जैसे नेताओं की भी सिक्योरिटी संभाल चुके हैं.
इंटरव्यू के दौरान लकी बिष्ट ने ये भी बताया कि बतौर स्नाइपर उन्होंने कौन से कारनामे किए हैं. भारत में स्नाइपर तैयार कैसे होते हैं, एनएसजी कमांडो कैसे बना जाता है, ये सब जानने के लिए आप ये इंटरव्यू देखें...
यह भी पढ़ें
चीन के पास अब कौन सा प्लान लेकर जाएंगे NSA अजीत डोभाल, आ गई दौरे की तारीख