एक्सप्लोरर
Advertisement
सरकार की योजना से क्रिसमस के दिन खुलेगी डिजी ग्राहकों की किस्मत
नई दिल्ली: आज देश के 15 हजार लोगों को क्रिसमस का तोहफा मिलने वाला है. सरकार एक लकी ड्रॉ योजना के तहत इन लोगों को एक-एक हजार का इनाम देने की तैयारी कर रही है. ये वो लोग होंगे जिन्होंने डिजिटल माध्यमों से भुगतान किया है. जी हां इस क्रिसमस के मौके पर सरकार अपनी लकी ग्राहक योजना लॉंच करने वाली है. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब लोगों को ईनाम देगी, जिसका पहला लकी ड्रॉ आज निकलेगा.
नोटबंदी की रात यानी 8 नबंबर से 24 दिसंबर तक आपने जो भी ऑनलाइन खरीददारी की है उसका बोनस प्वॉइंट मिलेगा, उस बोनस प्वॉइंट को जोड़कर आज लकी विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी और 15 हजार लकी लोगों के खाते में 1-1 हजार रुपये गिफ्ट के रूप में आएंगे। देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डिजिटल पेमेंट पर इनाम देने का ऐलान किया है. सरकार ने ‘लकी ग्राहक योजना’ का ऐलान किया है जिसके तहत लोगों को डिजिटल पेमेंट पर कैश ईनाम दिए जाएंगे. सरकार की तरफ से बताए गए 4 तरीकों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को बड़ा इनाम मिलेगा. रोजाना 15,000 लोगो को 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके तहत डिजिटल पेमेंट करने वालों में से लकी गाहकों को कैश इनाम मिलेगा. आज इस योजना का पहला लकी ड्रा होगा. इसके अलावा 14 अप्रैल 2017 को 3 मेगा ड्रॉ होंगे जिसमें 3 अलग-अलग विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये के इनाम मिलेंगे. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस योजना का ऐलान करते हुए बताया था कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) अगले 100 दिनों तक रोजाना 15,000 ग्राहकों को 1000 रुपये प्रति ग्राहक बतौर इनाम देगा. इसकी शुरुआत क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर से होगी. इस योजना के साथ ही व्यापारियों के लिए भी डिजी धन व्यापारी योजना का ऐलान हुआ था जिससे वो डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे सकें. डिजी धन व्यापारी योजना के तहत हर हफ्ते 7000 इनाम दिए जाएंगे और अधिकतम एक व्यापारी को 50,000 रुपये का इनाम मिलेगा. सरकार ने साफ किया है कि ई-वॉलेट या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट इस स्कीम में शामिल नहीं हैं. सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजिधन योजना नाम की 2 स्कीमों के तहत ये घोषणाएं की हैं # ऑनलाइन पेमेंट करनेवाले 15 हजार विजेताओं को 1-1 हजार रु का इनाम मिलेगा. # अगले 100 दिन तक मिलेगा इनाम, आज यानि क्रिसमस से शुरुआत होगी. # व्यापारियों को भी हर हफ्ते 7 हजार इनाम मिलेंगे. # अधिकतम इनाम 50 हजार रुपये का होगा. # अगले साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती के दिन मेगा अवॉर्ड का ऐलान होगा. # मेगा अवॉर्ड में पहला इनाम 1 करोड़, दूसरा इनाम 50 लाख रु और तीसरा इनाम 25 लाख रुपये होगा. # ये इनाम केवल 4 माध्यमों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को दिया जाएगाये 4 माध्यम हैं रुपे कार्ड, UPI, USSD और आधार कार्ड
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement