क्या नशे से है धमाके का कनेक्शन? CM Charanjit Channi बोले- मोहाली कोर्ट में लिस्ट था Drugs Case, Ludhiana Court में हो गया Blast
Ludhiana Blast: चन्नी ने कहा, हमने ड्रग्स माफिया के खिलाफ जांच शुरू की है. एक मामला मोहाली कोर्ट में रजिस्टर्ड था लेकिन लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हो गया. मुझे लगता है कि दोनों के बीच में कोई लिंक है.
Punjab Court Blast: पंजाब के लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में लगातार राजनीतिक बयानों की बौछार हो रही है. मामले की पड़ताल एनआईए और एनएसजी ने अपने हाथों में ले ली है. हत्या और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले को ड्रग्स केस से जोड़ा है.
चन्नी ने कहा, हमने ड्रग्स माफिया के खिलाफ जांच शुरू की है. एक मामला मोहाली कोर्ट में लिस्ट था लेकिन लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हो गया. मुझे लगता है कि दोनों के बीच में कोई लिंक है. इसकी जांच की जा रही है.
We've started an investigation against the drug mafia. A case was listed in Mohali court and then a blast happened in Ludhiana court. I think there can be a link between them. This is being investigated: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/1WNzum72HM
— ANI (@ANI) December 24, 2021
सीएम चन्नी ने यह भी कहा कि जांच में एजेंसियों के हाथ अहम सुराग लगा है. जिस शख्स की मौत हुई है, उसके हाथ पर 'खंडे' का निशान है. लेकिन अभी तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने गुरुवार को यह भी कहा था कि शायद ब्लास्ट में मारा गया शख्स ही आरोपी था. ब्लास्ट के बाद सीएम चन्नी लुधियाना में धमाके वाली जगह पर भी पहुंचे और फिर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने यह भी कहा था कि जब से नशे के पीछे पड़े हैं तब से हमले हो रहे हैं.
कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
ब्लास्ट की घटना के बाद लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट परिसर में चेकिंग के बाद ही जाने की इजाजत दी जा रही है. पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार, खुफिया एजेंसी और जांच एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी है. वहीं पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने धमाके में पाकिस्तान का हाथ होने का शक जताया है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हमारा बॉर्डर देश है वो क्यों चाहेगा पंजाब में शांति रहे.