Punjab Court Blast: पंजाब के लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में लगातार राजनीतिक बयानों की बौछार हो रही है. मामले की पड़ताल एनआईए और एनएसजी ने अपने हाथों में ले ली है. हत्या और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले को ड्रग्स केस से जोड़ा है. 


चन्नी ने कहा, हमने ड्रग्स माफिया के खिलाफ जांच शुरू की है. एक मामला मोहाली कोर्ट में लिस्ट था लेकिन लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हो गया. मुझे लगता है कि दोनों के बीच में कोई लिंक है. इसकी जांच की जा रही है. 






सीएम चन्नी ने यह भी कहा कि जांच में एजेंसियों के हाथ अहम सुराग लगा है. जिस शख्स की मौत हुई है, उसके हाथ पर 'खंडे' का निशान है. लेकिन अभी तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने गुरुवार को यह भी कहा था कि शायद ब्लास्ट में मारा गया शख्स ही आरोपी था. ब्लास्ट के बाद सीएम चन्नी लुधियाना में धमाके वाली जगह पर भी पहुंचे और फिर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने यह भी कहा था कि जब से नशे के पीछे पड़े हैं तब से हमले हो रहे हैं.


कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा


ब्लास्ट की घटना के बाद लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट परिसर में चेकिंग के बाद ही जाने की इजाजत दी जा रही है. पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार, खुफिया एजेंसी और जांच एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी है. वहीं पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने धमाके में पाकिस्तान का हाथ होने का शक जताया है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हमारा बॉर्डर देश है वो क्यों चाहेगा पंजाब में शांति रहे.