Ludhiana Court Blast: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में हुए बम धमाके (Bomb Blast) को लेकर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है साथ ही केंद्रीय खुफिया और जांच एजेंसियों को भी अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. माना जा रहा है कि यदि केंद्रीय जांच एजेंसियों की रिपोर्ट गंभीर निकली तो केंद्र इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप सकता है. ध्यान रहे कि आज पंजाब के लुधियाना शहर में स्थित कोर्ट की तीसरी मंजिल पर एक बम धमाका हुआ. यह धमाका इतना तगड़ा था कि उससे एक शख्स की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. पंजाब में पिछले दिनों जिस तरह के हालात थे उनके मद्देनजर केंद्र लगातार आगाह कर रहा था कि हालातों पर पैनी निगाह रखी जाए.
केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही पंजाब के हालातों को देखते हुए वहां के सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया था कि असामाजिक तत्व इन हालातों का फायदा उठा सकते हैं और कोई गंभीर गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. लिहाजा पंजाब के धार्मिक स्थलों सहित महत्वपूर्ण संस्थानों पर विशेष निगाह रखी जाए. इस अलर्ट को अभी 7 दिन भी नहीं बीते थे कि लुधियाना में धमाका हो गया.
खुफिया सूत्रों का मानना है कि लुधियाना में हुए विस्फोट में संभवत अमोनियम नाइट्रेट समेत कुछ अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया होगा साथ ही जो शख्स यह बम लेकर आया था उसे उसने इंटरनेट से देखकर बनाना सीखा होगा क्योंकि जिस तरह से बम ऑपरेट किया गया है उससे लगता है कि यह किसी बम बनाने वाले एक्सपीरियंस लोगों का काम नहीं है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बम धमाके की बाबत पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है साथ ही केंद्रीय खुफिया और जांच एजेंसियां भी मौके का मुआयना कर रही है मामले की जांच के दौरान यदि स्थिति गंभीर पाई गई यानी इसमें विदेशी मुल्क और आतंकी संगठनों का हाथ दिखा तो मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को भी सौंपी जा सकती है.