Ludhiana Blast: जर्मनी में गिरफ्तार जसविंदर का खुलासा, Pak ने रची पंजाब चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा की साजिश
Ludhiana में जो बम धमाका हुआ, उससे मुल्तानी का बड़ा गहरा संबंध है. जसविंदर न सिर्फ लुधियाना में बल्कि देश के कई शहरों में धमाके करने की प्लानिंग कर रहा था. मुल्तानी ये साजिश ISI के इशारे पर रच रहा था.
Ludhiana Court Blast: सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के टॉप सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को हाल ही में जर्मनी में लुधियाना जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 5 अन्य घायल हो गए. जर्मनी में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान की कोशिश पंजाब में चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की है.
जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी पुलिस ने गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश किया था. जसविंदर ने कोर्ट को बताया, 'पाकिस्तान की कोशिश है कि किसी भी तरह से पंजाब और भारत के दूसरे हिस्सों में चुनाव से पहले हिंसा फैलाई जाए. या इस तरह के हालात पैदा कर दिए जाए कि जनता सरकार के खिलाफ हो जाए.' जर्मनी की कोर्ट ने कहा है कि भारतीय एजेंसिया जब चाहें जसविंदर सिंह मुल्तानी को बुलाकर पूछताछ कर सकती हैं लेकिन फिलहाल अभी उसे जेल भेजने की जरूरत नहीं है.
लुधियाना धमाके का ISI कनेक्शन
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने एबीपी न्यूज़ को इससे जुड़ी एक बहुत बड़ी जानकारी दी है. लुधियाना में धमाका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर हुआ और निशाना सिर्फ पंजाब का लुधियाना ही नहीं बल्कि देश के कई और शहर भी थे. चूंकि पंजाब में भी जल्दी चुनाव होने हैं, इसलिए ISI यहां पर पहले अस्थिरता फैलाना चाहती है. धमाके से जुड़े एक खालिस्तानी आतंकी को जर्मनी में पकड़ा गया है, जिसने पूछताछ में कई राज खोले हैं
कौन है जसविंदर सिंह मुल्तानी?
- खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सक्रिय सदस्य है
- पंजाब के होशियारपुर में मुकेरिया का रहने वाला है
- एक छोटा भाई है जो इसके साथ ही जर्मनी में रहता है
- दोनों भाई जर्मनी में एक बड़ी दुकान के मालिक हैं
ये भी पढ़ें-
Kanpur Raid: पीयूष जैन के घर पर मिले दो अंडरग्राउंड बंकर, DGGI की टीम के साथ मौजूद चश्मदीद का दावा
Omicron: 27 दिन, 21 राज्य और 781 केस, ‘ओमिक्रोन’ विस्फोट ने ऐसे बढ़ाई देश की मुसीबत