लुधियाना नगर निगम चुनाव: कांग्रेस की जबरदस्त जीत, 95 में से जीतीं 62 सीटें, BJP-SAD के खाते में 21 सीटें
लुधियाना नगर निगम के लिए 24 फरवरी को चुनाव हुआ था. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लुधियाना नगर निगम के परिणाम को ‘कांग्रेस सरकार की नीतियों को जनता का समर्थन पिछले एक साल में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रति जनता का अनुमोदन करार दिया.
लुधियाना: लुधियाना नगर निगम चुनाव के आज घोषित नतीजे में कांग्रेस ने 95 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि बीजेपी-शिअद गठबंधन ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की. विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की अगुवाई वाली लोक इंसाफ पार्टी ने सात सीटों पर सफलता हासिल की. निर्दलियों के खाते में चार सीटे आयीं.
Congratulations to all @INCPunjab workers for leading the party to a sweeping victory, winning 62 out of 95 seats, in the #Ludhiana MC polls. The results are a further vindication of our programmes and policies, it reflects the confidence of the people in our government.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 27, 2018
प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही आप ने अपना खाता खोला और इसकी एक महिला प्रत्याशी वार्ड नंबर 11 से विजयी हुयी. लुधियाना नगर निगम के लिए 24 फरवरी को चुनाव हुआ था. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लुधियाना नगर निगम के परिणाम को ‘कांग्रेस सरकार की नीतियों को जनता का समर्थन पिछले एक साल में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रति जनता का अनुमोदन करार दिया.
एक बयान में चुनाव परिणामों का स्वागत करते हुये पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे राज्य में विपक्षी पार्टियों के पूर्ण सफाये का संकेत बताया.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की जबर्दस्त जीत सुनिश्चित करने के लिए केबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. जाखड़ ने कहा कि चुनाव परिणाम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पंजाब के लोगों को अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में विश्वास है.
कांग्रेस आलाकमान ने भी नगर निगम चुनाव में पार्टी की जीत की सराहना की है और इसके लिए अमरिंदर सिंह को बधाई दी. इस बीच विपक्षी शिअद-बीजेपी गठबंधन और आप ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया.