Lumpy Virus Vaccine: देश के कई राज्यों में लंपी वायरस के कारण हजारों पशुओं की मौत हो चुकी है. इस बीच हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले से अच्छी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक लंपी वायरस को लेकर कृषि मंत्रालय के अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार ने एक वैक्सीन बना ली है. जिसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय के आधीन ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की तरफ से उसका कमर्शियल प्रोडक्शन का लाइसेंस मिलना बाकी है. लाइसेंस मिलते ही वैक्सीन का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा.


ये भी पता चला है कि पशुपालन मंत्रालय द्वारा देशभर में बड़े पैमाने पर एक ड्राइव चलाकर सभी पशुओं को वैक्सीनेट किया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन के ट्रायल में सफलतम परिणाम सामने आए हैं. सूत्रों के अनुसार, वैक्सीन कब और कैसे लगाई जाएगी, इसके लिए गाइडलाइन पर काम चल रहा है. 


अब तक 57 हजार पशुओं की जान ली


गौरतलब है लंपी वायरस के कारण देश भर में अब तक 57 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें से लगभग 37 हजार पशुओं की मौत राजस्थान में हुई है. इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान और इससे लगते राज्यों में देखा जा रहा है. बीते दिन ही केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्यों से इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिये टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था.  


11 लाख से अधिक पशु हुए संक्रमित 


केंद्रीय पशुपालन विभाग की ओर से बताया गया है कि ये त्वचा रोग गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित 6-7 राज्यों में फैल गया है. आंध्र प्रदेश में भी इस बीमारी के कुछ मामले सामने आए हैं. देश में अब तक 11 लाख से अधिक पशु इससे संक्रमित हुए हैं. 


लंपी त्वचा रोग के लक्षण


लंपी त्वचा रोग (LSD) एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो मवेशियों को प्रभावित करती है. इसमें बुखार के साथ त्वचा पर गांठ बनती है और बाद में पशु की मृत्यु हो सकती है. यह रोग मच्छरों, मक्खियों, जूंओं और ततैयों द्वारा मवेशियों के सीधे संपर्क में आने और दूषित भोजन और पानी के माध्यम से फैलता है. 


ये भी पढ़ें- 


Haryana News: हिसार में खुला लंपी स्किन डिजीज की जांच के लिए लैब, इस दिन से शुरू होगी जांच


In Pics: अब गणपति बप्पा दिलाएंगे गायों को लंपी वायरस से मुक्ति, जोधपुर में हो रही खास पूजा