गीतकार गुलजार बोले- दिल्लीवालों से सावधान, पता नहीं वे कौन सा कानून ले आएं
एक अखबार के साहित्य पुरस्कार समारोह के दौरान भाषण देते हुए गुलजार ने मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा मैं दिल्लीवालों से सावधान रहता हूं, पता नहीं वे कब कौनसा कानून ले आएं.
मुंबई: संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश और दुनिया से लोगों के बयान आ रहे हैं. इन सबके बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा. गुलजार ने शनिवार को कहा कि इन दिनों मुझे दिल्लीवालों से डर लगता है क्योंकि कोई नहीं जानते वे कौन सा कानून ले आएं.
आंधी और माचिस जैसी फिल्मों के निर्देशक गुलजार ने कहा कि जब उनके मित्र और अमर उजाला समूह के संपादकीय सलाहकार यशवंत व्यास दिल्ली से उनसे मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे. गुलजार ने हंसते हुए कहा, "इन दिनों आप नहीं जानते कि दिल्ली वाले क्या कानून ला देंगे." गुलजार ने ये बयान अखबार अमर उजाला द्वारा आयोजित एक साहित्य पुरस्कार समारोह के दौरान दिया.
इससे पहले उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "मैं आपको मित्रों संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया." उन्होंने जाहिर तौर पर मोदी के भीड़ को संबोधित करने के पसंदीदा तरीके का जिक्र किया.
ये भी पढे़ं
Year Ender 2019: साल 2019 में इन बॉलीवुड हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, समारोह में जुटेंगे विपक्षी दलों के दिग्गज, रांची पहुंचीं ममता बनर्जी