Telangana के पूर्व सांसद ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, राहुल गांधी को बताया पार्टी की बर्बादी का कारण
MA Khan Left Congress: राज्यसभा के पूर्व सदस्य एमए खान (MA Khan) ने अपने इस्तीफे के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जिम्मेदार ठहराया है. वह बीते 40 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे.
![Telangana के पूर्व सांसद ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, राहुल गांधी को बताया पार्टी की बर्बादी का कारण MA Khan Former Rajya Sabha member left congress blame rahul gandhi Telangana के पूर्व सांसद ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, राहुल गांधी को बताया पार्टी की बर्बादी का कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/63947426a5130df49bfc4932e2d5924c1661671563544539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Congress: कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) के बाद अब तेलंगाना में कांग्रेस नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य एमए खान (MA Khan) ने भी पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जनता को यह समझाने में पूरी तरह विफल रही है कि वह अपनी पूर्व भव्यता को फिर से हासिल कर सकती है और देश को आगे बढ़ा सकती है.
एमए खान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद से कांग्रेस को नुकसान ही हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने छात्र जीवन से ही चार दशकों से ज्यादा समय से पार्टी से जुड़े थे. पार्टी के कल्याण और भलाई के लिए जी23 के वरिष्ठ नेताओं ने आवाज उठाई तो उसे असंतुष्ट के रूप में देखा गया. उन्होंने कहा कि अगर उन नेताओं पर भरोसा किया जाता और पार्टी की बहाली के लिए उनकी पीड़ा समझा जाता तो चीजें अलग होतीं.
खान ने राहुल गांधी को ठहराया इस्तीफे का जिम्मेदार
एमए खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जाता है. पार्टी के लीडर जमीनी कार्यकर्ताओं को फिर से एक्टिव करने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि "मेरे पास पार्टी छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था". यहां तक की पार्टी छोड़ते ही उन्होंने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के पार्टी कमेटी में उपाध्यक्ष का पद संभालने की वजह से इस्तीफा दिया है.
पार्टी छोड़ने को मजबूर हैं वरिष्ठ नेता
उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया क्योंकि, राहुल गांधी द्वारा पार्टी कमेटी के उपाध्यक्ष (VP) का पद संभालने के बाद चीजें बिगड़ने लगीं. उनकी अपनी एक अलग विचार प्रक्रिया है, जो ब्लॉक से किसी भी सदस्य से मेल नहीं खाती है. इसलिए जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूत किया, अब वह भी पार्टी छोड़ने को मजबूर हैं.
इस साल कई हाई-प्रोफाइल नेताओं ने छोड़ी पार्टी
बता दें, एमए खान के साथ ही कई हाई-प्रोफाइल नेताओं ने इस साल कांग्रेस छोड़ दी है. ऐसे में अब पार्टी के लिए आगामी चुनावों में अपने पैर जमाना मुश्किल हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें :
Explained: कभी फाइव स्टार रिजॉर्ट तो कभी पिकनिक, जानें कब-कब दिखी इंडियन पॉलिटिक्स की 'डर्टी पिक्चर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)