Lok Sabha Elections 2024: 'मैंने इस्लाम नहीं, असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ...', माधवी लता ने राम मंदिर पर AIMIM चीफ को घेरा
BJP Candidate Madhavi Latha: हैदराबाद से BJP कैंडिडेट माधवी लता ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ओवैसी ने भगवान राम और उनकी मां के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
Madhavi Latha On Asaduddin Owaisi: हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने उन पर निशाना साधना जारी रखा है. शनिवार (13 अप्रैल) को वह अपने लोकसभा क्षेत्र के कई इलाके में चुनाव प्रचार करने के लिए निकली थीं.
इस दौरान उन्होंने ओवैसी के उस आरोप पर भी पलटवार किया जिसमें उन पर कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ बयान देने के आरोप लगाए गए थे.
माधवी लता बोलीं- मैंने इस्लाम के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की
माधवी लता ने कहा कि मैंनै इस्लाम के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है. मैंने हमेशा असदुद्दीन ओवैसी पर सवाल किया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में माधवी लता ने असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई के भगवान राम और माता सीता पर की गई टिप्पणी को भी याद दिलाया है.
माधवी लता ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी भूल गए कि उन्होंने और उनके भाई ने भगवान राम, उनकी माताजी और माता सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. क्यों हमारे भगवान के बारे में बोलेंगे?" उन्होंने कहा कि वो दिन चला गया जब भगवान के लिए की गई टिप्पणी को सुनकर हम चुप रहेंगे. अब हम चुप रहने वाले नहीं हैं.
#WATCH तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "...असदुद्दीन ओवैसी ने हमारे भगवान राम पर बयान दिया था? क्या उन्हें वो याद नहीं है?... मैंने इस्लाम के बारे में बयान नहीं दिया था। मैंने असदुद्दीन ओवैसी के… https://t.co/KM78gN7UWB pic.twitter.com/4czKlMlfG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
माधवी लता ने क्या कहा था?
माधवी लता ने हैदराबाद में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मुस्लिम महिलाओं को बुर्का नहीं पहनना चाहिए, तीन तलाक के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और बहुविवाह का विरोध करना चाहिए. इस पर ओवैसी ने आरोप लगाया कि वह इस्लाम के खिलाफ बात कर रही हैं.
इस पर हैदराबाद से बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता ने कहा कि मैंने मुस्लिम महिलाओं को मजबूत बनने की नसीहत दी है. ओवैसी क्यों चाहते हैं की मुस्लिम मर्द कई शादियां करते रहें?
दरअसल पुराने हैदराबाद में लंबे समय से सामाजिक कार्यों की वजह से लोकप्रिय रहीं माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभर रही हैं. वह लगातार ओवैसी पर निशाना साध रही हैं. माधवी लता दावा कर रही हैं कि हैदराबाद से वह चुनाव जीतेंगी और ओवैसी हारेंगे.