राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत से गदगद हैं राहुल गांधी, कहा- ये है बदलाव की आहट
मध्य प्रदेश के कल घोषित उपचुनाव नतीजों में कांग्रेस ने शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगवाली विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर आज बधाई दी. उन्होंने इस जीत को ‘बदलाव की आहट’ करार दिया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मध्यप्रदेश की जागरूक जनता, मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोलारस - मुंगावली की शानदार जीत की बधाई.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यह अहंकार तथा कुशासन की हार व उम्मीद की जीत है. पहले राजस्थान और अब मध्यप्रदेश ने साबित किया कि बदलाव की आहट दस्तक दे रही है.’’
मध्यप्रदेश की जागरूक जनता, मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोलारस - मुंगावली की शानदार जीत की बधाई।
यह अहंकार तथा कुशासन की हार व उम्मीद की जीत है। पहले राजस्थान और अब मध्यप्रदेश ने साबित किया कि बदलाव की आहट दस्तक दे रही है। — Office of RG (@OfficeOfRG) March 1, 2018
मध्य प्रदेश के कल घोषित उपचुनाव नतीजों में कांग्रेस ने शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगवाली विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा और शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हालिस की. मुंगावली सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव ने जहां 2,124 वोट से जीत दर्ज की तो वहीं कोलारस सीट पर महेन्द्र सिंह यादव ने 8000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. इससे पहले कांग्रेस ने राजस्थान में अलवर और अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में जीत हासिल की थी.