भोपाल: मध्यप्रदेश में कल चार किसानों ने कर्ज की वजह से खुदकुशी कर ली. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले 15 दिनों में मध्यप्रदेश के कुल 21  किसानों ने खुदकुशी की है. किसानों की इस खुदकुशी के बाद शिवराज सरकार की नीति और नीयत दोनों सवालों के घेरे में है.

मध्यप्रदेश के तीन जिलों में तीन अलग अलग अन्नदाताओं ने खुदकुशी की है. लेकिन तीनों की मौत के पीछे एक ही वजह है, कर्ज का बोझ.

MP में जारी है किसानों की खुदकुशी, सागर-छतरपुर में कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी

पन्ना में खुदकुशी करने वाले किसान संतोष प्रजापति के परिवार को किसी का सहारा नहीं है. तीस साल के संतोष ने अपने खेत में सल्फास खाकर जान दे दी.

सीहोर के बाबूलाल मालवीय ने भी सल्फास खाकर ही अपनी जीवनलीला खत्म की है. बाबूलाल पर करीब ढाई लाख का कर्ज था और वो अपने परिवार से कहते थे कि कर्ज चुकाने के लिए बैंक वाले काफी परेशान कर रहे हैं.

MP: इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल में 17 मरीजों ने दम तोड़ा, जानें क्या है मामला?

मध्यप्रदेश के इन तीन जिलों के तीन किसानों की खुदकुशी के बाद राज्य में पिछले 15 दिनों में खुदकुशी किसानों की संख्या 21 हो गई है.