मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के निवाड़ी ज़िले के पृथ्वीपुर इलाके के एक गांव में 3 साल का बच्चा एक बोरवेल में गिर गया है.घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है जिसमें सेना भी जुटी हुई है.


निवाड़ी ज़िले के एडिशनल एसपी ने बताया," बचाव दल बच्चे की आवाज़ सुन पा रहे हैं" मध्य प्रदेश के मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है.






मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है. मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा."


यह भी पढ़ें:


दिल्ली के सरिता विहार में जन्मदिन की पार्टी रोकने पर BMW में सवार लड़कों ने सिपाही को मारी टक्कर