Madhya Pradesh: इंदौर की दो मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, दो महिला समेत 7 लोग जिंदा जले
Indore Mega Fire : इंदौर के विजय नगर इलाके के स्वर्ण बाग कॉलोनी में दो मंजिला इमारत में आग लग गई.
Indore Mega Fire : इंदौर में शुक्रवार देर रात तीन बजे बड़ा हादसा हो गया. यहां के विजय नगर इलाके के स्वर्ण बाग कॉलोनी में दो मंजिला इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस दिल दहला देने वाली घटना में 5 पुरुष और दो महिला साहित सात लोगों की मौत हो गई.
आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल अधिकारी का कहना है, "हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो". उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में हमें 3 घंटे का समय लगा. बताया जा रहा है कि आग के चपेट में आने वाली यह इमारत इशाक पटेल की है मकान. वहीं जितने लोगों की मौत हुई है वह सब किरायदार बताए जा रहे है. इनमें से कुछ लोग पढ़ाई करते थे और कुछ लोग नौकरी करते थे. मृतक का नाम आशीष, आकांक्षा, गौरव, नीतू सिसोदिया है जबकि 2 के नामो की पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा इस हादसे में घायल होने वालों का नाम फिरोज, मुनिरा, विशाल, हर्षद और सोनाली है. फिलहाल पुलिस हादसे का शिकार हुए लोगों की पूरी जानकारी पता करने में जुटी है.
Madhya Pradesh | Five people charred to death after a fire broke out in a two-storey building in Indore.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 7, 2022
The Fire official says, "The fire might have started through a short circuit. It took us 3 hours to bring the fire under control. pic.twitter.com/FNDeDWgm1x
गाड़ियों में लगी आग हो सकता है हादसे का कारण
हादसे को लेकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग वहां के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी थी. और यह धीरे धीरे फैल गई. अचानक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. जब तक लोगों की नींद खुल पाती और वह समझ पाते, तब तक कुछ की जिंदा जलने और दम घुटने से मौत हो गई.
बीजेपी नेता ने जाताया दुख
इस हादसे पर दुख जताते हुए बीजेपी नेता जीतू जिरातू ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'इंदौर स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग लगने से 7 लोगों की मौत की सूचना बेहद दुःखद है. ईश्वर मृतकों को शांति प्रदान करे और घायलों को जल्द स्वस्थ लाभ प्रदान करें.'
इंदौर स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग लगने से 7 लोगों की मौत की सूचना बेहद दुःखद है।
— jitu jirati (jitendra) जीतू जिराती (@jiratijitu) May 7, 2022
ईश्वर मृतकों को शांति प्रदान करे और घायलों को जल्द स्वस्थ लाभ प्रदान करें।#इंदौर#Indore
ये भी पढ़ें:
Maternity Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?