भोपाल: दुनिया भर के लिए मुसीबत बना कोरोना वायरस कांग्रेस के लिए वरदान साबित हो रहा है. कोरोना के बहाने मध्य प्रदेश के बजट सत्र को बिना फ्लोर टेस्ट कराए ही स्पीकर ने 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसके बाद बीजेपी ने सदन में जमकर हंगामा किया और सीधे अपने सभी 106 विधायकों को लेकर राजभवन पहुंच गई. जहां शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी सरकार अल्पमत में है और फ्लोर टेस्ट से भाग रही है, उन्होंने सीएम कमलनाथ को रणछोड़ दास भी बताया. हालांकि अभी भी कांग्रेस के 16 विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किए हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सत्र हुआ स्थगित
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई, राज्यपाल ने बहुत ही छोटा सा अभिभाषण दिया जो 1 मिनट से भी कम समय का था. वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण के पहले ही बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप अल्पमत की सरकार का अभिभाषण दे रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद बीजेपी अपने सभी विधायकों को विधानसभा से बस में बैठाकर सीधे राजभवन ले गई, जहां राज्यपाल लालजी टंडन के सामने विधायकों की परेड कराई गई और बहुमत में होने का दावा भी किया गया.
राज्यपाल बोले लोकतंत्र की रक्षा मेरी ज़िम्मेदारी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी बीजेपी विधायक लालजी टंडन के सामने उपस्थित हुए. लालजी टंडन ने विधायकों से पूछा कि क्या आप सभी लोग अपनी मर्जी से आए हैं, सभी विधायकों ने एक सुर में हां कहकर जवाब दिया. इसके बाद लालजी टंडन ने कहा कि आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, लोकतंत्र की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर 16 मार्च यानी कि बजट सत्र के पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट करने का निर्देश दिया था.
फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार पर विधायकों करें मुक्त
मध्य प्रदेश मैं चल रही सियासी उठापटक को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन इससे पहले सभी 16 विधायक जो बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखे गए हैं, उन्हें स्वतंत्र रूप से मुक्त करना होगा. सरकार की दलील है कि जब तक पूरे विधायक नहीं होंगे, तब तक फ्लोर टेस्ट कैसे हो सकता है. सीएम कमलनाथ ने यह भी कहा कि विधानसभा के अंदर पूरी कार्रवाई स्पीकर की देखरेख में होती है, इसलिए फ्लोर टेस्ट भी उन्हीं के विवेक पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें:
कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना
oronavirus Live Updates: पुणे में अस्पताल से भागा संदिग्ध निकला पॉजिटिव, पुलिस ने घेराव कर पकड़ा