मध्य प्रदेशः चुनावी समर में उतरेंगे शाह, शिवराज और योगी, सुषमा संभालेंगी महिलाओं की कमान
अमित शाह राज्य में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह दोपहर करीब 12.40 बजे नरसिंहपुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. 2.10 बजे बैतूल, जबकि लगभग 4 बजे देवास जिले के खातेगांव के डाक बंगला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
![मध्य प्रदेशः चुनावी समर में उतरेंगे शाह, शिवराज और योगी, सुषमा संभालेंगी महिलाओं की कमान Madhya Pradesh Assembly Election 2018 amit shah shivraj chouhan yogi adityanath and sushma swaraj Addressed a rally मध्य प्रदेशः चुनावी समर में उतरेंगे शाह, शिवराज और योगी, सुषमा संभालेंगी महिलाओं की कमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/19091310/amit-shah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बाजी मारने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस दोनों दल जी तोड़ मेहनत में लगे हुए है. कांग्रेस की ओर से जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ प्रचार की कमान संभाले हुए हैं वहीं बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन सहित कई बड़े नेता चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. दोनों दलों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में मतदान के लिए लुभाया जाए.
इसी क्रम में बीजेपी के कई बड़े नेता आज राज्य में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए उतरेंगे. बीजेपी की ओर से अमित शाह जहां पार्टी की कमान संभालेंगे तो वहीं शिवराज सिंह चौहान भी जनसभा को संबोधित करके वोटरों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए लुभाएंगे. इतना ही नहीं बीजेपी अपने कई स्टार प्रचारकों को यहां के चुनावी रण में उतार रही है. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हैं.
अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम अमित शाह राज्य में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह दोपहर करीब 12.40 बजे जनपद मैदान नरसिंहपुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. नरसिंहपुर के बाद करीब 2.10 बजे बैतूल पहुंचेंगे जबकि लगभग 4 बजे देवास जिले के खातेगांव के डाक बंगला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
तीन जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह शाम 5 बजे भोपाल पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर भोपाल उत्तर विधानसभा के भवानी चौक सोमवारा से भारत टाकीज तक एक रोड शो भी करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. रैली स्थल को पार्टी के झंडे और पोस्टर से पाट दिया गया है.
योगी आदित्यनाथ भी करेंगे प्रचार वहीं योगी आदित्यनाथ भी आज राज्य में रैली करेंगे और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. योगी नवंबर की 19, 21, 22 और 25 नवंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जन सभाएं करेंगे. योगी आदित्यनाथ आज राज्य में चार जनसभा को संबोधित करेंगे.
सुषमा, शिवराज लुभाएंगे वोटरों को चौथी बार सत्ता में आने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे शिवराज सिंह चौहान 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं सुषमा स्वराज एक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी साथ ही मीडिया से मुखातिब होकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.
वहीं कांग्रेस के भी नेता भी आज कई रैलियों को संबोधित कर लोगों से पार्टी के लिए वोट मांगें. बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को सभी 230 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
अमित शाह ने कहा- कांग्रेस झूठे वादे और घोषणाओं की एटीएम मशीन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)