नई दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रद्रेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. पार्टी की ओर से जारी अंतिम सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने पहली सूची में 155, दूसरी में 16, तीसरी सूची में 13 और चौथी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. राज्य में 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर चुनाव होना है.





बता दें कि इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने भी राज्य में अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने 32 उम्मीदवारों की इस सूची में परिवारवाद हावी रहा. पूर्व गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को बीजेपी ने गोविंदपुरा से टिकट दिया है. पार्टी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को इंदौर-3 से उम्मीदवार बनाया है. वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये राकेश चौधरी को भींड और प्रेमचंद गुड्ड के बेटे को भी टिकट दिया गया है.