भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है. राज्य के मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए लुभाने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में बीजेपी ने राज्य के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी ने घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया है जबकि कांग्रेस ने इसे वचन पत्र कहा है. दोनों दलों ने नर्मदा एक्सप्रेसवे बनाने की बात कही है. इतना ही नहीं बेरोजगार युवाओं को लेकर भी दोनों दलों का नजरिया लगभग बराबर है.



बीजेपी के घोषणापत्र की मुख्य बातें


  • छोटे किसानों को भी बोनस देंगे.

  • हर साल 10 लाख नए रोजगार.

  • 75%अंक पाने वाली छात्राओं को स्कूटी.

  • नर्मदा एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे.

  • गरीबों को मकान देंगे. कृषि आय दोगुनी करेंगे.

  • बीजेपी महिलाओं के लिए अलग से दृष्टिपत्र जारी करेगी

  • स्वयं सहायता समूह को सस्ते दामों पर कर्ज दिये जाएंगे (डिटेल खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


 कांग्रेस का वचन पत्र



  • किसानों के लिए दो लाख रुपये तक कर्ज माफ.

  • बेरोजगार युवाओं को भत्ता.

  • टॉपर्स को  लैपटॉप.

  • नर्मदा पथ का निर्माण.

  • 60 साल की आयु के छोटे किसानों को 1,000 मासिक पेंशन

  • किसानों के लिए बिजली के दाम आधी करेगी.

  • महिलाओं के स्व सहायता समूह के कर्ज माफ करेंगे.





अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने कई लोक लुभावने वादे भी किए हैं. वहीं कांग्रेस पहले ही चुनावी घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों में किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा काम करने की बात कही है. वहीं वंचित और बुजुर्गों के लिए भी कई घोषणाएं की है.