मध्यप्रदेश: बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने नेताओं के रिश्तेदारों को खूब बांटी टिकटें, पढ़ें- पूरी जानकारी
दोनों ही पार्टी आम लोगों की पार्टी होनों की दावा वक्त -वक्त पर करती रहती है मगर उम्मीदवारों की सूची में कई ऐसे नाम हैं जो सियासी परिवारों से हैं.
![मध्यप्रदेश: बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने नेताओं के रिश्तेदारों को खूब बांटी टिकटें, पढ़ें- पूरी जानकारी Madhya Pradesh Assembly Election 2018 list of candidates from bjp and congress ticket given to family members मध्यप्रदेश: बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने नेताओं के रिश्तेदारों को खूब बांटी टिकटें, पढ़ें- पूरी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/09213812/bjp-Congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों कमर कस चुकी है. राज्य में चुनावी बिगुल बजते ही दोनों पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम पर जोड़-घटाव शुरू कर दिया था. दोनों ही पार्टियों ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए अपने कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. दोनों पार्टियों की तरफ से जारी लिस्ट में परिवारवाद की झलक साफ देखने को मिलती है. दोनों ही पार्टी आम लोगों की पार्टी होने का दावा वक्त -वक्त पर करती रहती है मगर उम्मीदवारों की सूची में कई ऐसे नाम हैं जो सियासी परिवारों से हैं. मध्य प्रदेश में नामांक भरने की आज आखिरी तारीख है.
बीजेपी का परिवारवाद
बीजेपी अक्सर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रहती है लेकिन मध्यप्रदेश में जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट से साफ जाहिर है कि वो भी परिवारवाद से अछूती नहीं है. इसमें सबसे अहम सीट है गोविंदपुरा. जब बीजेपी ने इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की तो अपने ही पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्य को टिकट दिया. भोपाल ज़िले की गोविन्दपुरा सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर लगातार 8 बार से विधायक रहे हैं. उम्र के तक़ाजे के कारण टिकट ना मिलने के ख़बरों के बीच ऐसा माना जा रहा था कि बाबूलाल गौर बीजेपी से बगावत कर सकते हैं और निर्दलीय या फ़िर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इसी बात को भापते हुए बीजेपी ने उनकी बहु कृष्णा गौर को गोविंदपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी की परिवाद की लिस्ट यहीं नहीं रुकती. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को भी पार्टी ने टिकट दिया है. बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को इन्दौर-3 से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए उज्जैन के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत प्रेमचंद्र बोरासी को घट्टिया सीट से टिकट दिया है. बीजेपी ने राज्य में जारी किए गए अपने पहली लिस्ट में मंत्री गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार को सांची से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस में भाई-भतीजावाद
अब आइए जरा कांग्रेस पार्टी का हाल जान लेते हैं. कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप अक्सर लगता रहता है. कभी पार्टी इसे स्वीकार करती है तो कभी इंकार करती रही है लेकिन एमपी की लिस्ट से तो जाहिर है कि कांग्रेस ने पार्टी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को नाराज करना उचित नहीं समझा. अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो उनके पुत्र-पुत्री या भाई-भतीजे को टिकट दे दिया गया है.
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्द्घन सिंह, छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह, भतीजे प्रियव्रत सिंह, सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया और भतीजी कलावती भूरिया चुनाव मैदान में उतारा है.
इसके अलावा पार्टी ने पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के छोटे भाई आलोक चतुर्वेदी को छतरपुर से टिकट दिया है. सुंदरलाल तिवारी की बहू अरुणा तिवारी समेत पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल के बेटे कमलेश्वर पटेल मैदान में हैं. पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी के बेटे को सिवनी मालवा, जमुनादेवी के भतीजे उमंग सिंघार को गंधवानी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव को कसरावद से टिकट मिला है. अटेर से पूर्व विधायक सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत को टिकट मिला है. कांग्रेस की सूची देख कर लगता है बेशक पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में नए तरह की राजनीति का दावा कर रही हो लेकिन एमपी में उम्मीदवारों की सूची तो यही बताती है कि कांग्रेस में अभी भी परिवारवाद हावी है.
उम्मीदवार जो टिकट न मिलने से है नाराज
टिकटों के जोड़-तोड़ में कई पार्टी कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं. जिनको पार्टी से टिकट मिला है वह तो खूब खूश हैं लेकिन जिनका पत्ता कट गया है वह खुले तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आइए जानते हैं बीजेपी और कांग्रेस में ऐसे कौन से उम्मीदवार हैं जो पार्टी से नाराज हैं
बीजेपी
1- बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के 77 वर्षीय वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह रो पड़े. उन्हें पार्टी ने सिवनी-मालवा सीट से टिकट नहीं दिया जिससे वो नाराज हो गए और पार्टी छोड़ दी. राजनाति में कोई अपना परया नहीं होता. इसी तर्ज पर कांग्रेस ने उन्हें होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना दिया.
2- बीजेपी के टीकमगढ़ से विधायक केके श्रीवास्तव ने टिकट न मिलने से नाराज हो गए और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पर रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
3- टिकट नहीं मिलने से सूबे के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उन्होंने जमकर कांग्रेस और कमलनाथ की तारीफ की और कहा कि अब मध्य प्रदेश को शिवराज की नहीं, कमलनाथ की जरूरत है.
एक तरफ 15 साल के शासन से उपजी सत्ता विरोधी लहर तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में बीजेपी के विधायकों को टिकट नहीं मिलने से पार्टी को अंदरूनी कलह दोनों समस्या बीजेपी के लिए चुनौती बन गई है.
कांग्रेस नाराजगी का आलम कांग्रेस में भी जारी है. टिकट न मिलने से नाराज विधायक/कार्यकर्ता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी टिकटों को बेच रही है.
1-मध्य प्रदेश की इंदौर विधानसभा क्रमांक एक से कांग्रेस दावेदार प्रीती अग्निहोत्री को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही विधानसभा क्रमांक एक में बगावत शुरू हो गई है. इस विधानसभा से संजय शुक्ला, कमलेश खंडेलवाल भी प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे थे. लेकिन अब गोलू अग्निहोत्री की पत्नी और पार्षद प्रीति अग्निहोत्री को टिकट दिए जाने के बाद संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओ ने टिकट बेचे हैं.
2- विदिशा जिले की शमशाबाद सीट पर मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की बेटी ज्योति शाह, पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह और उनकी पत्नी दावेदार हैं. उनका कहना है कि यदि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय लड़ने का रास्ता खुला है.
3-ग्वालियर जिले की 6 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.ग्वालियर ग्रामीण में कुशवाह वोटों के मद्देनजर पार्टी ने कुशवाह प्रत्याशी उतारे हैं. यहां कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज साहब सिंह गुर्जर ने बसपा का झंडा थाम लिया हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)