मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: नरेंद्र सिंह तोमर ने की ताबड़तोड़ रैलियां, गिनवाई शिवराज सरकार की उपलब्धि
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वे चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष भी हैं. गुरूवार को उन्होंने राज्य में एक के बाद एक कई रैलियां की.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वे चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष भी हैं. गुरूवार को उन्होंने एक के बाद एक कई रैलियां की. सबसे पहले अशोक नगर जिले की मुंगावली विधानसभा में पहुंचे. यहां हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार यहां से केपी सिंह यादव बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यहां से निकलकर कोलारस पहुंचे. इस सीट पर भी हुए उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी. यहां से वीरेंद्र रघुवंशी बीजेपी के उम्मीदवार है उनका मुकाबला उपचुनाव में जीते महेंद्र यादव से हैं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला करैरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. यहां से राजकुमार खटीक बीजेपी उम्मीदवार हैं. यहां मुकाबला कांग्रेस की शकुंतला खटीक से हैं.
यहां सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर कहा कि राममंदिर का निर्माण और गरीब का घर निर्माण दोनो ज़रूरी है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों लक्ष्य सरकार 2019 में पूरा कर लेगी.
तीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद वह पोहरी और डबरा विधानसभा पहुंचे. पोहरी में प्रह्लाद भारती और डबरा में कप्तान सिंह सहसारी बीजेपी के उम्मीदवार हैं. पोहरी में तोमर दिग्विजय सिंह के कार्यकाल की याद दिलाते हैं कहते हैं कि दिग्विजय सिंह के समय कहा जाता था जब तक रहेगा दिग्गी तब तक जलेगी डिब्बी. अब बिजली चौबीस घंटे आती है.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री को डबरा में हेलीकॉप्टर छोड़ना पड़ा क्योंकि शाम 5 बजे के बाद हेलीकॉप्टर उड़ाने की इजाज़त नहीं होतीं है. इसके बाद वह सड़क मार्ग से 50 किलोमीटर का सफर पूरा कर भितरवार विधानसभा पहुंचे. यहां से अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा चुनाव मैदान में हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने अनूप मिश्रा के लिए वोट मांगे और शिवराज सिंह सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धिया भो गिनाई. इसके बाद वह वापस भोपाल के लिए रवाना हुए.