नई दिल्ली: चुनावी मौसम में एक बार फिर गोरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने गोरक्षा को लेकर वायदे किए हैं. आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बहाने कांग्रेस के इरादों पर सवाल उठाए. बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश में गाय को मां कहती है और केरल में उसे काट कर खाती है.
उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश के घोषणापत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है, लेकिन केरल में खुले आम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सिर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकाल करके कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है.''
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस मुझसे (मोदी) क्यों डरती है? अफवाहें फैलाती है कि मैं नहीं आ रहा, देर से आएंगे, झूठ व अफवाह फैलाना उनके चरित्र में है. वे ठीक वैसे ही झूठ बोलने का अभ्यास करते हैं, जैसा लोग व्यायाम करते हैं, यही कारण है कि उनके झूठ बोलने की क्षमता बढ़ती जा रही है."
मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस का कार्यकलाप देख लें, कार्यशैली देख लीजिए, कारनामे देख लीजिए, यह सब बता देता है कि कांग्रेस को झूठ बोलने में महारत हासिल हो गई है." मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्हें नामदार कहकर हमला बोला. वहीं कमलनाथ को उन्होंने उद्योगपति बताया. मोदी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पर सीधे तौर पर आरोप लगाया कि वह राजनीति तो छिंदवाड़ा से करते हैं, मगर दुकानें गाजियाबाद और नागपुर में खोल रखी है.
मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, "वे जो वादे करते हैं, उस पर उनका स्वयं का विश्वास नहीं होता है. यह ऐसी पार्टी है, जो जनता से नहीं बल्कि नेता से भी धोखा करती है. धोखा करना उनके खून में है, रगों में है, यही कारण है कि देश की जनता उन पर भरोसा नहीं करती. नामदार छिंदवाड़ा आते हैं तो कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका होगा और जब ग्वालियर जाते हैं तो ग्वालियर के लोगों से कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका होगा. प्रदेश के आठ हिस्सों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के आठ दावेदार हैं."
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं.