MP Election 2023: शिवराज के 70 फीसदी मंत्री हैं 'दमदार', किसी के पास 2 तो किसी के पास तीन-तीन हथियार, सबसे गरीब मंत्री के पास भी पिस्टल
Madhya Pradesh Election 2023 Date: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. यहां सभी उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन फॉर्म जमा कर चुके हैं. अब चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है.
Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नॉमिनेशन के बाद प्रत्याशियों की ओर से दिए गए ऐफिडेविट से कई हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ रहीं हैं. इसी कड़ी में सामने आया है कि प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे 70 फीसदी मंत्रियों के पास हथियार हैं. कई उम्मीदवार तो ऐसे हैं जिनके पास एक से अधिक हथियार हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके कई मंत्रियों ने अपने ऐफिडेविट में बताया है कि उनके पास हथियार हैं. यही नहीं, बंदूक रखने वाले 45 प्रतिशत मंत्री ऐसे हैं जिनके पास एक से ज्यादा हथियार हैं. शिवराज सिंह चौहान के पास रिवॉल्वर है.
इन मंत्रियों के पास हैं तीन-तीन हथियार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में शामिल 22 मंत्रियों ने अपने ऐफिडेविट में जानकारी दी है कि वह हथियार रखते हैं. इनमें सबसे टॉप पर वन मंत्री विजय शाह का नाम है. उनके पास तीन हथियार हैं. इनके अलावा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी अपने ऐफिडेविट में बताया है कि वह तीन हथियार रखते हैं.
एक मंत्री को गिफ्ट में मिली है रिवॉल्वर
अन्य की बात करें तो भूपेंद्र सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, मोहन यादन, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, बिसाहूलाल सिंह और हरदीप सिंह डंग भी 2-2 हथियार रखते हैं. प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, जगदीश देवड़ा और नरोत्तम मिश्रा भी अपने पास एक-एक हथियार रखते हैं. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ऐफिडेविट में जिक्र किया है कि उनके पास जो रिवॉल्वर है वह किसी ने गिफ्ट में दी थी. सबसे हैरान करने वाला नाम पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का है. उषा के पास वैसे तो कोई भी अचल संपत्ति नहीं है, लेकिन वह भी एक पिस्टल रखती हैं.
मंत्रियों में भूपेंद्र सिंह सबसे रईस
इस चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के जो 22 कैबिनेट मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें सबसे रईस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हैं. शिवराज के कैबिनेट की सबसे गरीब कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर हैं. उनके पास 58.7 लाख रुपये हैं. सालाना कमाई के लिहाज से सबसे ज्यादा पैसा वन मंत्री विजय शाह कमाते हैं. उनकी सालाना आय 73.57 लाख रुपये है. 8.6 लाख रुपये सालाना के लिहाज से तुलसी सिलावट सबसे कम कमाती हैं.
ये भी पढ़ें
MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज से कितने अमीर हैं कैलाश विजयवर्गीय, जानें