MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जल्दी में हैं. चुनाव करीब है इसलिए वो ताबड़तोड़ ऐलान कर रहे हैं मगर ये ऐलान महापुरुषों के नाम पर बनने वाले लोक और समाज के कल्याण बोर्डों को लेकर ज्यादा हो रहे हैं. अब इसमें छुट्टियों का तड़का भी शामिल हो गया है. कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव करीब हैं इसलिए शिवराज की घोषणा मशीन दोगुनी गति से चल रही है.
अचानक पूरे प्रदेश में धार्मिक और समाजों के कार्यक्रमों की बाढ़ सी आ गई है. कहीं ब्राह्मण समाज, कहीं क्षत्रिय समाज तो कहीं किरार धाकड़ समाज के कार्यक्रम हो रहे हैं. इन कार्यक्रमों में एक चीज समान होती है कि मुख्यमंत्री शिवराज इन कार्यक्रमों में जाते हैं और सामने बैठे समाज के लोगों को खुश करने के लिए महाकाल लोक जैसे लोक बनाने की घोषणा कर देते हैं.
छुट्टियों की घोषणा पर क्या बोले कमलनाथ?
महापुरुषों के नाम पर बनने वाले लोक में शिवराज ने वादा किया कि छतरपुर में छत्रसाल लोक, भोपाल में महाराणा प्रताप लोक, महेश्वर में अहिल्या देवी लोक, जानापाव में भगवान परशुराम लोक, ओरछा में राम राजा लोक तो सलकनपुर में देवी लोक बनेगा. कमलनाथ ने इसपर कहा, 'अपने समाज के महापुरुषों के नाम पर बनने वाले लोक से जनता खुश हो जाती है तो शिवराज छुट्टियों की घोषणा कर देते हैं. कुल मिलाकर सितंबर 22 से अब तक नौ महीने में सरकार पांच दिन की छुट्टियों की घोषणा कर चुकी है.
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी किया तंज
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, 'समाज के वोटरों को खुश करने के लिए शिवराज सिहं ने समाजों के कल्याण बोर्ड का ऐलान भी थोक के भाव कर दिया है. कोल समाज कल्याण बोर्ड, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड, मछुआरा समाज कल्याण बोर्ड फिलहाल बोर्ड के नामों का ही ऐलान किया है. इन बोर्डों में कोई भर्तियां अब तक नहीं हुई हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि चुनाव पांच महीने दूर हैं ऐसे में शिवराज रोज किसी ना किसी समाज के कार्यक्रमों में जाकर जनता को खुश करने के लिए लगातार नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं. इनमें से कितनी पूरी होगी कहना कठिन है.
ये भी पढ़ें: