MP Assembly Elections News: मध्य प्रदेश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने इसके लिए एक नया प्लान भी तैयार कर लिया है. इसके चहत 4 राज्यों के विधायकों को मध्य प्रदेश चुनाव की वास्तविकता जांचने का काम सौंपा गया है.
बीजेपी ने 230 विधायकों की सूची तैयार कर ली है. ये विधायक उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से हैं, जो अपने क्षेत्र में चुनाव जीतने की रणनीति में विशेषज्ञ माने जाते हैं. हर विधायक को मध्य प्रदेश की एक सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये विधायक हर विधानसभा सीट से दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे.
कितनी मायने रखेगी विधायकों की रिपोर्ट
इन 230 विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर न सिर्फ टिकट तय होगा बल्कि उस क्षेत्र में चुनाव कैसे लड़ना है, यह भी तय होगा. फिलहाल पार्टी ने विधायकों की इन गतिविधियों को गोपनीय रखा है. इसमें यह भी बताया गया है कि कौन किस विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेगा.
अमित शाह की देखरेख में तैयार हो रही रणनीति
पार्टी सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश में पूरी चुनावी रणनीति गृह मंत्री अमित शाह की देखरेख में तैयार की जा रही है. उसी के अनुरूप काम चल रहा है. दूसरे राज्यों के विधायकों से इस तरह काम करवाना भी इसका एक हिस्सा है. ये विशेषज्ञ विधायक प्रत्येक विधानसभा का दौरा करेंगे और जीत-हार की संभावनाओं को जांचने के बाद पार्टी को बताएंगे कि क्या करना है और क्या नहीं करना है.
इस तरह 230 विधायक करेंगे काम
चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के चयनित विधायकों को 19 अगस्त को भोपाल में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगा. इसमें राष्ट्रीय संयुक्त संगठन के महासचिव शिव प्रकाश उपस्थित रहेंगे. इस बीच उनको बताया जाएगा कि कैसे काम करना है. 20 अगस्त को सभी अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक हफ्ते तक कैंप कर जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे. उनके सभी कार्य गोपनीय होगे. उसमें वे स्थानीय नेताओं की मदद नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ें: