MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का जल्द होगा एलान, 40 नामों पर लगी मुहर
Madhya Pradesh Politics: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक में मध्य प्रदेश की उन सीटों पर चर्चा की गई, जिन्हें बीजेपी पिछले चुनावों में या तो हार गई थी या फिर कभी जीती ही नहीं है.
![MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का जल्द होगा एलान, 40 नामों पर लगी मुहर Madhya Pradesh Assembly Election candidates list to be announced soon 40 names finalized ann MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का जल्द होगा एलान, 40 नामों पर लगी मुहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/5bd0aef0788265fa289de6a4d0643db61692255916632628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP BJP Candidates list: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने उम्मीदवारों का ऐलान जल्द कर सकती है. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बी और सी कैटेगरी की सीटों पर विस्तृत चर्चा हुई, ऐसी तकरीबन से 40 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल पर भी चर्चा की गई, ये वो सीटें हैं जिन्हें बीजेपी या तो पिछले चुनावों में हार गई थी या फिर कभी जीती ही नहीं है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मध्य प्रदेश की उन सीटों पर चर्चा की गई, जिन्हें बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से हार गई थी या फिर जिन सीटों को बीजेपी कभी जीत ही नहीं पाई है. सूत्रों की मानें तो आदिवासी बहुल झाबुआ और धार जिले की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं. इसके अलावा तकरीबन 40 ऐसी सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, जो बी या सी कैटेगरी में आती है.
इन सीटों को रखा गया होल्ड पर
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के कोर ग्रुप की नेताओं के साथ एक बैठक गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी हुई, इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए विधायकों वाली सीटों को फिलहाल चर्चा में शामिल नहीं किया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर ऐसी सीटों को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है. इन पर चर्चा बाद में की जाएगी. तीन साल पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत करके अपने 18 विधायकों के साथ बीजेपी का रुख कर लिया था.
चुनाव के एलान से पहले ही तैयारियों में जुटी बीजेपी
बीजेपी के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब चुनावों के एलान के पहले बीजेपी उम्मीदवारों के चयन में जुट गई है. साल 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. माना जा रहा है कि इसी के चलते बीजेपी इस बार चुनावों की तारीखों का एलान होने से पहले ही चुनावी तैयारियों और उम्मीदवारों की चयन में जुट गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)