Boy Fall In Borewell: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के गांव माड़वी में मंगलवार को 8 साल का बच्चा 400 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. यह हादसा तब हुआ जब वह खेत में खेल रहा था. बोरवेल में करीब 55 फीट की गहराई में फंसे बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है. 


सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ (SDRF) की टीम को तत्काल रवाना किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में भोपाल, होशंगाबाद और हरदा की एसडीईआरएफ टीम शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंडावी गांव में शाम करीब पांच बजे हुई. आठनेर थाना प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि लड़का तन्मय दियावर (Tanmay) खेत में खेल रहा था और खेलते-खेलते हाल ही में खोदे गए बोरवेल में गिर गया. 


बोरवेल के दूसरे छोर से भी खुदाई का काम जारी 


रेस्क्यू ऑपरेशन का काम लगातार जारी है. क्षेत्र की खुदाई के लिए अर्थमूविंग मशीनें मंगाई गई हैं, उन्होंने कहा कि लड़के को ऑक्सीजन देने के लिए भी व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चा करीब 55 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. वहीं, अब बोरवेल के दूसरे छोर से भी खुदाई का काम जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान खुद कर रहे हैं.


निकाले गए 40 फीट से ज्यादा पत्थर 


बैतूल के एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल ने कहा कि अभी पत्थर निकाले जा रहे हैं. उम्मीद है कि सभी मिलकर बच्चे तक जल्द पहुंच जाएंगे. लगभग 40 फीट से ज्यादा तक हम पत्थर निकाल चुके हैं. पत्थर की वजह से ज्यादा समय लग रहा है. बच्चे की अभी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, लेकिन हम उसे सकुशल निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Parliament Winter Session: चीन सीमा विवाद से लेकर जांच एजेंसी के दुरुपयोग पर विपक्ष सरकार पर हो सकती है हावी