भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल में स्थित भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय ने धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस के व्यवहारिक पक्ष को लेकर एक नया कोर्स शुरू किया है. इसमें दावा किया गया है कि रामचरित मानस के व्यवहारिक पक्ष के अध्ययन से दुनिया के हर सवाल का जबाव मिलेगा.


रामचरित मानस के धार्मिक पक्ष को तो दुनिया जानती है लेकिन ग्रन्थ में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र और पर्यावरण शास्त्र के बारे में भी विस्तृत ज्ञान है, जिसका अध्ययन करने की जरूरत है.


इसीको ध्यान में रखकर भोपाल के भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय ने एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. इसके लिए प्रवेश होने लगा है. विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर ने बताया कि भोज विश्वविद्यालय ने बारहवीं के बाद किये जाने वाले इस कोर्स का स्टडी मटेरियल अयोध्या की रामायण समिति की मदद से तैयार किया है.


कोर्स में चौपाइयों की मदद से भौतिक और पर्यावरण के सिद्धांतों की व्याख्या की गई है. कुलपति इस कोर्स की सफलता को लेकर बहुत उत्साहित हैं.


पश्चिम बंगाल चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नहीं उतरने से ममता बनर्जी को फायदा होगा या बीजेपी को?