मध्य प्रदेश: आदिवासियों को लुभाने के लिए शिवराज का बड़ा दांव, 89 ब्लॉक में लागू होगी 'राशन आपके द्वार' योजना
सरकार प्रदेश करीब 23 लाख से ज्यादा आदिवासी परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रही है. इसके तहत 89 आदिवासी ब्लॉकों (विकासखंडों) में राशन आपके द्वार योजना लागू की जाएगी.
![मध्य प्रदेश: आदिवासियों को लुभाने के लिए शिवराज का बड़ा दांव, 89 ब्लॉक में लागू होगी 'राशन आपके द्वार' योजना Madhya Pradesh: big step of Shivraj Singh to woo tribals, Ration Aapke Dwar scheme will be implemented in 89 blocks ann मध्य प्रदेश: आदिवासियों को लुभाने के लिए शिवराज का बड़ा दांव, 89 ब्लॉक में लागू होगी 'राशन आपके द्वार' योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/73fbe9a504d964972d8580bb94b4968c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चार उपचुनाव में मतदान की तारीख़ नज़दीक आ रही है वैसे वैसे जनता से वोट बटोरने के लिए दोनों प्रमुख दलों के नेताओं की और से बड़े बड़े वादे और दावे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सत्ताधारी दल भाजपा ने उपचुनाव में वोटिंग से पहला बड़ा दांव खेला है. दरअसल, सरकार प्रदेश करीब 23 लाख से ज्यादा आदिवासी परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रही है. इसके तहत 89 आदिवासी ब्लॉकों (विकासखंडों) में राशन आपके द्वार योजना लागू की जाएगी.
इस योजना का लाभ प्रदेश के 23.80 लाख परिवारों को मिलेगा. योजना में काम करने वाले व्यक्ति को हर माह प्रोत्साहन राशि भी देगी. इसके अलावा, अन्य खर्च के लिए भी राशि अलग से दी जाएगी. जबकि, उचित मूल्य की राशन दुकानों से खाद्यान्न गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आदिवासियों को लोन दिलाकर वाहन खरीदवाए जाएंगे. सरकार ब्याज अनुदान के साथ प्रोत्साहन राशि भी देगी.
मिली जानकारी के अनुसार, गांवों तक राशन सामग्री पहुंचाने के लिए आदिवासी युवाओं के वाहन किराए पर लिए जाएंगे. इन वाहनों को खरीदने के लिए युवाओं को को बैंक से लोन भी दिलाया जाएगा. इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि और ब्याज अनुदान भी सरकार देगी. 10 हजार रुपए वाहन मालिक को देने के अलावा अन्य खर्च के लिए करीब 16 हजार रुपए दिए जाएंगे. आज केबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव लाया जाएगा.
CBI को नहीं मिली आनंद गिरि के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत, आरोपी ने किया इनकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)