Madhya Pradesh: नगर पालिका चुनाव में BJP की धूम, 36 में से 27 पर पार्टी का कब्जा
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के प्रथम चरण के चुनाव परिणामों में बीजेपी के दावे के अनुसार 36 नगर पालिकाओं में से 27 में पार्टी को बहुमत मिला है.
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के प्रथम चरण के चुनाव परिणामों में 11 नगर निगमों में से 7 पर बीजेपी (BJP), 3 पर कांग्रेस (Congress) और 1 पर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के दावे के अनुसार 36 नगर पालिकाओं में से 27 में बीजेपी को बहुमत मिला है. 4 पर कांग्रेस और 5 में किसी को बहुमत नहीं मिला है. 86 नगर परिषदों (City Council) में 64 में बीजेपी केा बहुमत मिला है. 17 में कांग्रेस को बहुमत है वहीं 5 में किसी को बहुमत नहीं मिला है.
चुनाव परिणामों (Election Results) में साफतौर पर बड़े शहरों में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने केा मिली है. नगर निगमों में भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में बीजेपी का कब्जा बरकरार है तो जबलपुर (Jabalpur) और ग्वालियर में कांग्रेस ने बीजेपी को परास्त कर दिया है. उज्जैन में भी काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ग्वालियर में बीजेपी 57 साल बाद हारी है. भोपाल और इंदौर में पूरी ताकत लगाने के बाद भी कांग्रेस नहीं जीत सकी.
मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में मेयर के परिणाम :-
1. उज्जैन- BJP
2. खंडवा- BJP
3. बुरहानपुर- BJP
4. सागर- BJP
5. सतना- BJP
6. इंदौर- BJP
7. भोपाल- BJP
8. जबलपुर- INC
9. छिन्दवाड़ा- INC
10. ग्वालियर-INC
11. सिंगरौली- AAP
यह भी पढ़ें.