(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश की 230 सीट, बीजेपी ने चार सूची में जारी किए 136 कैंडिडेट, चौथी में तो उतार दी मंत्रियों की फौज, पढ़ें पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने चार लिस्ट में 136 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के मंत्री और सांसदों को मैदान में उतारकर पार्टी ने मुकाबला कड़ा कर दिया है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (9 अक्टूबर, 2023) को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी. चार लिस्ट में बीजेपी ने 136 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिनमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों और राज्य सरकार में मौजूदा 25 मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है और 3 दिसंबर को मतगणना से साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है. बीजेपी ने अब तक जितनी भी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उसमें से ज्यादातर पर वह 2018 के चुनाव में हार गई थी. इसके अलावा, लिस्ट में वो सीटें भी शामिल हैं, जहां पर बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है. इससे साफ है कि ये सीटें पार्टी की रणनीति का हिस्सा हैं और सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं सीटों पर है.
पहली लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश में अपने 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पार्टी ने कुल 39 में से 22 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. वहीं, कुछ सीटों पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी मौका मिला है, जबकि 15 उम्मीदवारे ऐसे हैं, जिन पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है. साल 2018 के चुनाव में सुमावली सीट पर कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाले अदल सिंह इस बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
पहली लिस्ट के उम्मीदवार-
सरला विजेंद्र रावत- सबलगढ़
अदल सिंह कंसाना- सुमावली
लाल सिंह आर्य- गोहद (अजा)
प्रीतम लोधी- पिठोर
प्रियंका मीणा- चाचौड़ा
जगन्नाथ सिंह रघुवंशी- टंदेरी
वीरेंद्र सिंह लम्बरदार- बंडा
कमाख्याता प्रताप सिंह- महाराजपुर
ललिता यादव-छतरपुर
लखन पटेल- पथरिया
राजेश कुमार वर्मा- गुन्नौर (अजा)
सुरेंद्र सिंह गहरवार- चित्रकूट
हीरासिंह श्याम- पुष्पराजगढ़ (अजजा)
धीरेंद्र सिंह- बड़वारा (अजजा)
नीरज ठाकुर- बरगी
अंचल सोनकर- जबलपुर पूर्व (अजा)
ओमप्रकाश धुर्वे- शाहपुरा (अजजा)
विजय आनंद मरावी- बिछिया (अजजा)
भगत सिंह नेता- बैहर (अजजा)
राजकुमार कर्राये- लांजी
कमल मस्कोले- बरघाट (अजजा)
महेंद्र नागेश- गोटेगांव (अजा)
नानाभाऊ- सौसर
प्रकाश उड़के- पांढुर्णा (अजजा)
चंद्रशेखर देशमुख- मुल्ताई
महेंद्र सिंह चौहान- भैंसदेही (अजजा)
आलोक शर्मा- भोपाल उत्तर
ध्रुव नारायण सिंह- भोपाल मध्य
राजेश सोनकर- सोनकच्छ (अजा)
राजकुमार मेव- महेश्वर (अजा)
आत्माराम पटेल- कसरावद
नागर सिंह चौहान- अलारजपुर (अजजा)
भानू भूरिया- झाबुआ (अजजा)
निर्मला भूरिया- पेटलावद (अजजा)
जयदीप पटेल- कुक्षी (अजजा)
कालू सिंह ठाकुर- धरमपुरी (अजजा)
मधु वर्मा- राऊ
ताराचंद गोयल- तराना (अजा)
सतीश मालवीय- घाटिया (अजा)
दूसरी लिस्ट
बीजेपी ने 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट में ही तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सांसदों के नाम का ऐलान किया गया था. पार्टी ने इस लिस्ट में हाई प्रोफाइल कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान करके सियासी हलचल बढ़ा दी थी. इस लिस्ट में कुल 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी.
दुर्गालाल- श्योपुर
रघुराज कंसाना- मुरैना
नरेंद्र सिंह तोमर- दिमनी
अमरीश शर्मा गुड्डू- लहार
मोहन सिंह राठौर- भितरवार
इमरती देवी- डबरा (अजा)
प्रदीप अग्रवाल- सेवढा
रमेश खटीक- करैरा (अजा)
हिरेंद्र सिंह बंटी बना- राघोगढ़
बृजबिहारी पटेरिया- देवरी
अरविंद पटेरिया- रादनगर
गणेश सिंह- सतना
श्रीकांत चतुवेर्दी- मैहर
रीती पाठ- सीधी
विश्वामित्र पाठक- सिंहावल
दिलीप जायसवाल- कोतमा
राकेश सिंह- जबलपुर पश्चिम
पंकज टेकाम- डिंडोरी (अजजा)
प्रह्लाद पटेल- नरसिंहपुर
उदय प्रताप सिंह- गाडरवारा
नत्थन शाह- जुन्नारदेव (अजजा)
विवेक बंटी साहू- छिंवाड़ा
ज्योति डहेरिया- परासिया (अजा)
गंगा बाई उड़के- घंडाडोंगरी (अजजा)
नरेंद्र शिवाजी पटेल-उदयपुरा
हजारी लाल दांगी- खिलचीपुर
मधु गहलोत- आगरा (अजा)
अरुण भीमावत- शाजापुर
नंदा ब्राह्मणे- भीकनगांव (अजजा)
अंतर सिंह पटेल- राजपुर (अजजा)
श्याम बर्डे- पानसेमल (अजजा)
कलसिंह भांवर- थांदला (अजजा)
सरदार सिंह मेड़ा- गंधवानी (अजजा)
मनोज पटेल- देपालपुर
कैलाश विजयवर्गीय- इंदौर-1
तेजबहादुर सिंह- नागदा-खाचरोद
संगीता चारेल- सैलाना (अजजा)
तीसरी लिस्ट
बीजेपी ने 26 सितंबर, 2023 को तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें सिर्फ एक ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई. इस लिस्ट में छिंदवाड़ा की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट अमरवारा के लिए मोनिका बट्टी को टिकट दिया है, हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हुई हैं. इससे पहले वह गोंडावना गंटानटरा पार्टी का हिस्सा थीं.
चौथी लिस्ट
सोमवार को जारी की गई चौथी लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा की गई है. 2018 के चुनाव में पहली लिस्ट में ही उनके नाम का ऐलान कर दिया गया था. वह इस बार भी सीहोर जिले की बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे. शिवराज के अलावा, पार्टी ने रीवा जिले के देवतालाब से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मैदान में उतारा है. भोपाल जिले से पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को फिर से मैदान में उतारा है, उनमें रामेश्वर शर्मा (हुजूर), कृष्णा गौर (गोविंदपुरा) और विष्णु खत्री (बैरसिया) शामिल हैं. इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, जिनमें मध्य प्रदेश सरकार में मौजूद 34 में से 25 मंत्रियों का नाम इस लिस्ट में शामिल है. देखें कौन हैं वो मंत्री, जो फिर लड़ेंगे चुनाव-
शिवराज सिंह चौहान- बुधनी सीट
देवतालाब- गिरीश गौतम
नरोत्तम मिश्रा मिश्रा- दतिया
अरविंद सिंह भदोरिया- अटेर
विश्वास सारंग- नरेला, भोपाल
प्रयुमन सिंह तोमर- ग्वालियर
भरत सिंह कुशवाह- ग्वालियर ग्रामीण
भूपेन्द्र सिंह- खुरई
कमल पटेल- हरदा
गोविंद सिंह राजपूत- सुरखी
गोपाल भार्गव- रेहली
राहुल सिंह लोधी- खरगापुर
ब्रजेंद्र प्रताप सिंह- पन्ना
राजेंद्र शुक्ला- रीवा
बिसाहूलाल सिंह- अनूपपुर
मीना सिंह- मानपुर
प्रभुराम चौधरी- सांची
विजय शाह- हरसूद
प्रेम सिंह पटेल- बड़वानी
राजवर्धन सिंह- बदनावर
तुलसीराम सिलावट- सांवेर
मोहन यादव- उज्जैन दक्षिण
जगदीश देवड़ा- मल्हारगढ़
हरदीप सिंह डंग- सुवासरा
रामकिशोर कावरे- परसवाड़ा
ओम प्रकाश सकलेचा- जावद
लिस्ट में इनका भी नाम
रामेश्वर शर्मा- हुजूर
कृष्णा गौर- गोविंदपुरा
विष्णु खत्री- बैरसिया
प्रदीप लारिया- नरयौली
शैलेन्द्र जैन- सागर
पदुमन सिंह लोधी- मलहरा
विक्रम सिंह- रामपुर बाघेलान
दिव्यराज सिंह- सिरमौर
प्रदीप पटेल- मऊगंज
शरदेंदु तिवारी- चुरहट
मनीषा सिंह- जयसिंहनगर
जयसिंह मरावी- जैतपुर
संजय सत्येन्द्र पाठक- विजयराघवगढ़
संदीप जयसवाल- मुरवारा
अजय विश्नोई- पाटन
अशोक रोहाणी- जबलपुर छावनी
सुशील कुमार तिवारी- पनागर
दिनेश मुनमुन राय- सिवनी
योगेश पंडाग्रे- आमला
विजयपाल सिंह- सोहागपुर
रामपाल सिंह- सिलवानी
उमाकांत शर्मा- सिरोंज
करण सिंह वर्मा- इछावर
गायत्रीराजे पवार- देवास
मनोज चौधरी- हाटपिपलिया
आशीष गोविंद शर्मा- खातेगांव
रमेश मेंदोला- इंदौर-2
मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़- इंदौर-4
चेतन्य कुमार कश्यप- रतलाम शहर
यशपाल सिंह सिसौदिया- मंदसौर
यह भी पढ़ें:-
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधायकी के लिए BJP ने अब तक उतारे कितने सांसद, पढ़ें पूरी लिस्ट