मध्य प्रदेश: बाढ़ पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल, कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया
मध्य प्रदेश के ज्यादातर गांव इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने बाढ़ को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया है.
![मध्य प्रदेश: बाढ़ पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल, कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया Madhya Pradesh BJP MLA Rameshwar Sharmas bad words on floods blamed Congress मध्य प्रदेश: बाढ़ पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल, कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/04d8b13f80ae5fcdcb703f32482b73d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपालः मध्य प्रदेश में बाढ़ और लगातार हो रही बारिश के कारण हालात काफी बेहाल हो गया है. कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसे लेकर सेना और NDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव का काम कर रही है. इस बीच बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बाढ़ को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने अपने एक बयान में मध्यप्रदेश में आई बाढ़ को लेकर सीधे कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है.
बाढ़ को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
रामेश्वर शर्मा का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह बाढ़ को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं राहत औऱ बचाव के लिए सेना की कई टीमों को उतारा गया है और लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया गया है. उनका कहना है कि आपदा इतनी भयानक है कि उसे संभलने में अभी वक्त लगेगा.
#WATCH | MP: BJP MLA Rameshwar Sharma says, "...When Congress sheds crocodile tears (over floods), then I would like to say that it's they who are responsible for it...What's needed is to connect rivers of India. If they get connected I don't think we'll need to face such crisis" pic.twitter.com/NMIg5ifyVv
— ANI (@ANI) August 5, 2021
उनका कहना है कि 'देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए नदियों को जोड़ने की जरूरत है. बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नदी जोड़े अभियान की बात कही थी. जिस पर किसी कांग्रेसी नेताओं ने ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण देश में बाढ़ की स्थिति हर साल पैदा हो रही है.'
नदी जोड़ो अभियान को रोकना पड़ रहा महंगा
उनका कहना है कि देश में शुरुआत से ही किसी कांग्रेसी नेताओं ने नदियों को जोड़ने और बाढ़ की स्थिति को काबू करने के लिए नहीं सोचा. रामेश्वर शर्मा के अनुसार देश में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के अलावा मनमोहन सिंह ने इस बारे में कभी ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण देश में हर साल बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है.
रामेश्वर शर्मा के अनुसार अगर देश में सभी नदियों को आपस में जोड़ दिया जाता तो आज मध्य प्रदेश को इतनी भयानक त्रासदी का सामना नहीं करना पड़ता. कांग्रेस ने देश की हर सही परियोजना को रोका, बाढ़ और सुखे पर किसी भी तरह की योजना को रोकने का काम कांग्रेस ने किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Exclusive: सिल्वर मेडल जीतने के बाद एबीपी न्यूज़ से बोले रवि दहिया- कुछ कमियां हैं जिन्हें ठीक करना है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)